लेदर पैंट एक ऐसा लोअर आउटफिट है, जिसे किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। वैसे तो यह एक शाइनी आउटफिट है और इसलिए आप इसे पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे पार्टी के अलावा भी केजुअल या आउटफिट में कैरी करना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करने के लिए आप डिफरेंट आईडियाज अपना सकती हैं। लेदर पैंट को स्टाइल करने के कई तरीके हैं, हालांकि यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप लेदर पैंट को किस तरह स्टाइल करना चाहती हैं। शर्ट से लेकर टीशर्ट, टैंक टॉप व टी आदि हर किसी के साथ लेदर पैंट अच्छी लगती हैं। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप लेदर पैंट को किस तरह अलग-अलग तरीके से स्टाइल करें और एक डिफरेंट लुक पाएं तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको लेदर पैंट की स्टाइलिंग के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
लेदर पैंट विद टी
लेदर पैंट को टी के साथ कैरी करना बेहद अच्छा आईडिया है। अगर आप केजुअल्स में एक चिक लुक चाहती हैं तो स्टाइलिंग का यह तरीका अपनाया जा सकता है। वैसे तो आप ब्लैक लेदर पैंट के साथ मैचिंग कलर टी और बूट्स पहन सकती हैं। लेकिन इसके अलावा आप व्हाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन को भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
लेदर पैंट विद पेप्लम टॉप
पैंट विद टॉप तो एक कॉमन स्टाइलिंग तरीका है। लेकिन अगर आप लेदर पैंट पहन रही हैं और उसमें एक खास लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप व्हाइट या पिंक कलर के पेप्लम टॉप को पहनें। टॉप का यह स्टाइल आपके पैंट लुक को भी एन्हॉन्स करेगा।(ट्यूब टॉप के लिए एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन)
लेदर पैंट विद जैकेट
लेदर पैंट में भी आपको कई तरह के स्टाइल मार्केट में मिलेंगे। मसलन, फिटेड पैंट के अलावा लूज पैंट स्टाइल भी देखने में काफी अच्छा लगता है और इसे स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है लेयरिंग। उदाहरण के तौर पर आप लेदर पैंट के साथ टी पहनें और फिर उसके साथ लेदर जैकेट कैरी करें। आउटिंग के दौरान स्टाइलिंग का यह तरीका अपनाया जा सकता है।
लेदर ऑन लेदर
अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जो अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप लेदर ऑन लेदर स्टाइलिंग कैरी कर सकती हैं। लेदर पैंट की स्टाइलिंग का यह तरीका काफी खास है। आपने डेनिम ऑन डेनिम लुक तो कई बार पहना होगा, एक बार लेदर ऑन लेदर भी पहनकर देखिए। यकीनन आपको निराशा नहीं होगी। इस लुक के लिए आप आप लेदर टॉप के साथ लेदर पैंट को टीमअप करें।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट टी-शर्ट को क्लब करने के टिप्स
लेदर पैंट विद केप
लेदर पैंट को अगर आप ट्रेवलिंग के दौरान कैरी करके एक चिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्टाइलिंग का यह तरीका अपनाएं। इसके लिए आप प्लेन टॉप के साथ लेदर पैंट को पहनें। इसके साथ आप लॉन्ग जैकेट या फिर केप को कैरी करें। अगर आप इस तरह लेदर पैंट पहनेंगी तो यकीनन बेहद स्टाइलिश लगेंगी।(सीक्वेंस में दिखना है स्टाइलिश, अनन्या से लें इंस्पिरेशन)
तो अब आप लेदर पैंट को इनमें से किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@blogspot.com,static.toiimg.com,laughingcolours.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों