पर्ल को अमेजिंग तरीकों से कैरी करने के लिए यहां से लें आइडियाज

पर्ल को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए आप इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं। 

Know Some Amazing Ideas To Style Pearls In Hindi

महिलाओं को खुद को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना काफी पसंद है और इसके लिए वह अक्सर पर्ल का सहारा लेती है। मोती बेहद ही एलीगेंट होते हैं और आपके लुक को बेहद ही ग्रेसफुल बनाते हैं। आमतौर पर, महिलाएं पर्ल को बतौर एक्सेसरीज कैरी करना पसंद करती हैं। वह नेकपीस या इयररिंग्स के रूप में इसे कैरी करती हैं। यकीनन यह पर्ल को कैरी करने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसे हर बार एक ही तरह से पहना जाए। पर्ल को कैरी करने के अन्य भी कई तरीके हो सकते हैं।

अगर आप हर बार पर्ल को एक डिफरेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं ताकि आपका लुक बेहद ही क्लासी लगे। तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज इस लेख में हम आपको मोतियों को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

हेयर एक्सेसरीज के रूप में करें कैरी

amazing ideas to style pearls

मोतियों को बालों में स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया है। आज के समय में आपको हेयर पिन से लेकर हेडबैंड तक में पर्ल लुक मिल जाएगा। यह देखने में काफी स्टाइलिश और एलीगेंट लगता है। पर्ल हेयर एक्सेसरीज की खास बात यह है कि यह किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं और आपके ओवरऑल लुक को एक फेमिनिन टच देती हैं। आप इसे इंडियन या वेस्टर्न वियर किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो बालों को ओपन करके या फिर ब्रेड बनाकर छोटे-छोटे मोती भी उसमें लगा सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं।

आउटफिट का बनाएं हिस्सा

amazing tips to style pearls

यह एक बेहद ही यूनिक लेकिन ब्यूटीफुल तरीका है पर्ल को स्टाइल करने का। अगर आपको बहुत अधिक सीक्वेंस लुक पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो ऐसे में पर्ल को अपने आउटफिट में स्टाइल करें। आप गाउन से लेकर टॉप, स्कर्ट, पैंट, जींस या फिर जैकेट आदि में पर्ल को एक स्टाइलिश अंदाज में फिक्स कर सकती हैं (जींस के साथ वियर करें ये एथनिक स्टाइलिश टॉप्स)। इसमें भी आप व्हाइट पर्ल के अलावा, अपने आउटफिट से मैचिंग पर्ल को अपने आउटफिट में प्लेस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: समर में दिखना है स्टाइलिश तो नेहा कक्कड़ के इन लुक्स से लें आईडियाज

ज्वैलरी के रूप में पहनें

amazing ideas to  pearls

अगर आप पर्ल को एक सेफ तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे ज्वैलरी के रूप में पहनें। आप पर्ल चोकर से लेकर लॉन्ग नेकपीस यहां तक कि इयररिंग्स आदि को भी स्टाइल कर सकती हैं (नेकपीस पहनने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान)। अगर आप केजुअल्स में पर्ल को स्टाइल करना चाहती हैं तो साड़ी के साथ एक लॉन्ग पर्ल को कैरी कर सकती हैं। वहीं, वेस्टर्न वियर में आप पर्ल हूप्स को पहनें। यह लुक देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

पर्ल हैंडबैग से दिखें स्टनिंग

amazing ideas to pearls style

यह भी एक तरीका है पर्ल को कैरी करने का। पर्ल को मिनिमल लेकिन स्टाइलिश तरीके से कैरी करने के लिए आप पर्ल हैंडबैग को स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर से, पार्टीवियर में पर्ल हैंडबैग आपके लुक को बेहद ही गार्जियस बनाएगा। अगर आप व्हाइट कलर की साड़ी, लहंगा या गाउन कैरी कर रही हैं तो उसके साथ व्हाइट पर्ल हैंडबैग आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा (आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स)। आप इसमें साइज से लेकर पैटर्न तक अपनी पसंद से स्टाइल कर सकती हैं।

तो अब आप पर्ल को किस तरह से स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP