herzindagi
pantone colour  blue m

ब्लू कलर को पहनना एक अलग अंदाज में, बॉलीवुड दीवाज के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ब्लू कलर में बेहद खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो बॉलीवुड दीवाज के इन स्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-09, 16:35 IST

अक्सर ऐसा होता है कि हम खूबसूरत दिखने के लिए महंगे-महंगे डिजाइनर आउटफिट खरीदते हैं। यकीनन इन आउटफिट में हम बेहद अलग नजर आती हैं, लेकिन यह इतने महंगे होते हैं कि हर लड़की इन्हें afford नहीं कर सकती। वहीं दूसरी ओर, बार-बार डिजाइनर आउटफिट खरीदना भी संभव नहीं होता। वैसे मैं आपको बता दूं कि खूबसूरत दिखने के लिए डिजाइनर आउटफिट खरीदना जरूरी नहीं होता। बल्कि जरूरी यह होता है कि आप आउटफिट को किस तरह स्टाइल करती हैं। अगर आपको कपड़े पहनने की अच्छी समझ है तो आप महज एक कलर से भी प्ले करके अपने लुक को यूनिक बना सकती हैं।

ऐसा ही एक कलर है ब्लू। इस साल यह कलर काफी ट्रेंड में है। कई बॉलीवुड दीवाज इस कलर को पहने हुए नजर आ  चुकी हैं। अगर आप इस कलर को एक अलग अंदाज में कैरी करती हैं तो आप यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं

इसे भी पढ़ें- अब मेकअप करना नहीं होगा झंझट, बॉलीवुड दीवाज से लें इंस्पिरेशन

तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के ब्लू कलर आउटफिट लुक के बारे में बता रहे हैं। इनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपना स्टाइल आसानी से क्रिएट कर पाएंगी-

तापसी पन्नू

pantone colour  blue taapsee

अगर आप केजुअल में एक रिलैक्सड लुक चाहती हैं तो तापसी पन्नू का यह ब्लू कलर मैक्सी लुक आपको जरूर पसंद आएगा। तापसी ने ब्लू मैक्सी के साथ मैटेलिक हील्स को पेयरअप किया है। वहीं मेकअप में उन्होंने ऑरेंज लिपस्टिक की मदद से अपने लिप्स को हाईलाइट किया है। हेयर्स को उन्होंने ओपन कर्ली लुक दिया है।

सोनाक्षी सिन्हा

pantone colour  blue sonakshi

ब्लू साड़ी में अगर आप एक यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो सोनाक्षी के इस लुक को देखिए। इस लुक में सोनाक्षी ने rheakapoor और masabagupta द्वारा स्टाइल की गई व्हाइट एंड ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। सोनाक्षी के इस लुक को mohitrai ने डिजाइन किया है।

 

सोनाक्षी ने इस साड़ी को फुलस्लीव्स ब्लाउज के साथ टीमअप किया है और ब्लाउज के कफ को एक अलग ही डिजाइन दिया गया है, जिसके कारण सोनाक्षी का पूरा लुक एकदम ट्रेंडी लग रहा है। मेकअप को सोनाक्षी ने नेचुरल ही रखा है और एसेसरीज में लॉन्ग ईयररिंग कैरी किए हैं।

दीपिका पादुकोण

pantone colour  blue deepika

दीपिका पादुकोण ने ब्लू कलर को एक बेहद ही रिफ्रेशिंग तरीके से पहना है। आप इस लुक को ऑफिस से लेकर पार्टी तक कहीं पर भी फॉला कर सकती हैं। इस लुक में दीपिका ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोरल प्रिंट आउटफिट कैरी किया है।

 

दीपिका के इस लुक को flowy pants और उसके साथ उसी प्रिंट की जैकेट काफी खास बना रही थी। दीपिका ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एंटिक कंगन और कानों में मैचिंग के ईयरिंग पहने हैं। मेकअप को दीपिका ने नेचुरल ही रखा है।

करीना कपूर

pantone colour  blue kareena

करीना कपूर का स्टाइल हमेशा से ही काफी अलग होता है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं तो करीना के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में करीना ने raghavendra.rathore द्वारा डिजाइन किया हुआ बंदगला सूट पहना है। इसके साथ ही करीना ने इस साल के लिए फैशन के नए गोल्स सेट किए है। अब तक बॉलीवुड हीरोइन पैंट सूट पहने हुए नजर आती थीं, लेकिन करीना ने इसे next level पर पहना है।

इसे भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में दिखना है खूबसूरत, बॉलीवुड दीवाज के इन मेकअप लुक्स से लें इंस्पिरेशन

इस बंदगला सूट को और भी यूनिक बनाने के लिए करीना ने इसके साथ gehnajewellers के brooches पहने हैं। करीना ने अपने इस लुक में ब्लू कलर के पम्पस पहने हैं। अपने लुक को करीना ने आम्रपाली ज्वैलर्स के ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को करीना ने लाइट रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन लुक दिया है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।