पिछले साल यानी 2020 से हम लोग घर से ही काम कर रहे हैं। चूंकि घर से काम कर रही हैं तो आप तैयार भी नहीं हो पाती हैं। पहले आप अपने ऑफिस वियर पर पूरा ध्जयान देती थीं मगर अब तो पजामे में पूरा दिन निकल जाता है। घर में रहते हुए हर महिला एक रिलैक्सिंग मोड में होती है और इसलिए आप अपने आउटफिट भी ऐसे पहनती हैं, जो कंफर्टेबल और रिलैक्सिंग हों। लेकिन अगर आप घर से काम कर रही हैं तो आपको ऑफिस की तरह ही घर पर भी अपने आउटफिट पर फोकस करना चाहिए। दरअसल, घर पर रहते हुए भी आपको कई बार ऑनलाइन मीटिंग लेनी पड़ती हैं। ऐसे में आपका प्रेजेंटेबल होना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर, जब आपके आउटफिट प्रोफेशनली होते हैं तो ऐसे में घर पर रहते हुए आपको काम करने की फीलिंग आती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ आउटफिट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप वर्क फ्रॉम होम करते हुए चुन सकती हैं। यह आउटफिट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ प्रोफेशनल लुक देते हैं-
व्हाइट शर्ट
वर्क फ्रॉम होम करते हुए व्हाइट शर्ट को आप अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। व्हाइट शर्ट जहां एक ओर आपको रिलैक्सिंग लुक देती है, वहीं दूसरी ओर यह आपकी प्रोफेशनल इमेज को बरकरार रखती है। आप व्हाइट शर्ट के साथ जींस, ट्राउजर या फिर पैंट पहन सकती हैं। अगर आपके पास व्हाइट शर्ट नहीं है तो आप लाइट कलर की शर्ट को भी पहन सकती हैं।
कुर्ते के साथ बनाएं स्टेटमेंट
लूज कुर्ते आमतौर पर बेहद कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि यह वर्क फ्रॉक होम के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है। इस मौसम के लिए लूज कुर्ता विद पैंट पहना जा सकता है। आप इसे अपनी ऑफिस वीडियो कॉल के लिए भी चुन सकती हैं।
क्रिएट करें खुद का स्टाइल
चूंकि इन दिनों आप घर से काम कर रही हैं तो ऐसे में आप अपने स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हुए एक स्टाइल स्टेटमेंट कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप अपने वार्डरोब में मौजूद आउटफिट के साथ मिक्स एंड मैच लुक बनाएं या फिर आप को-आर्ड सेट भी पहन सकती हैं। को-आर्ड लुक आप स्ट्राइप्स के साथ स्ट्राइप्स पहन सकती हैं। इसके अलावा आप फ्लोरल से लेकर पोल्का डॉट स्टाइल को अपने वर्क फ्रॉम होम लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई
अपर वियर पर करें फोकस
जब बात घर से काम करने की हो तो यह जरूरी है कि आप अपने बॉटम वियर की जगह अपर वियर पर अधिक फोकस करें। दरअसल, भले ही आप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में हों या फिर सीट पर बैठकर काम कर रही हों, अगर आपका अपर वियर प्रोफेशनल होता है तो इससे आपका लुक भी अच्छा लगता है। वहीं बॉटम वियर में आप ऐसे आउटफिट को चुनें, जो आपको कंफर्ट का अहसास कराएं ताकि आपको लम्बे समय तक बैठकर काम करने में कोई परेशानी ना हो।(ऑफिस में मिलेगी आपके तवज्जो,अपनाएं यह ट्रिक्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों