आउटफिट की तरह ही फुटवियर का भी अपना एक अलग महत्व होता है। आप अपने आउटफिट के साथ किस तरह के फुटवियर को पेयर करती हैं, उससे आपका लुक प्रभावित होता है। अक्सर महिलाएं ब्लैक या व्हाइट फुटवियर को पहनना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो एक डिफरेंट टच पाने के लिए आउटफिट से मैंचंग कलर की फुटवियर को भी स्टाइल करती हैं। यकीनन इस तरह के फुटवियर आपके लुक को खास बनाते हैं। लेकिन अगर आप अपने फुटवियर के जरिए ही एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट हील्स को स्टाइल करने पर विचार करें।
आमतौर पर, ट्रांसपेरेंट हील्स का कोई कलर नहीं होता है और इसमें आपके पैर भी विजिबल होते हैं, इसलिए महिलाओं को लगता है कि वह इसे किसी भी आउटफिट के साथ बेहद आसानी से पहन सकती हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है। ऐसे कई आउटफिट्स होते हैं, जिनके साथ यह ट्रांसपेरेंट हील्स बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके साथ इन ट्रांसपेरेंट हील्स को आसानी से पेयर किया जा सकता है-
स्लिप ड्रेस के साथ पहनें ट्रांसपेरेंट हील्स
अगर आप किसी पार्टी या डेट टाइम के दौरान ट्रांसपेरेंट हील्स को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इसे स्लिप ड्रेस के साथ पहनने पर विचार करें। स्लिप ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट हील्स बेहद ही स्टनिंग लुक देती हैं। चूंकि ट्रांसपेरेंट हील्स क्लीयर होती हैं, इसलिए आप इसे किसी भी कलर की स्लिप ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आप पर अच्छी ही लगेंगी। पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप व हेयरस्टाइलिंग कर सकती हैं।
फ्लोरल ड्रेस के साथ पहनें ट्रांसपेरेंट हील्स
अगर आप एक बेहद ही रिफ्रेशिंग लेकिन केजुअल तरीके से ट्रांसपेरेंट हील्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो फ्लोरल ड्रेस के साथ इसे पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है (फ्लोरल लहंगा देगा आपको डिफ्रेंट लुक)। फ्लोरल ड्रेसेस किसी भी मौसम में बेहद अच्छी लगती हैं और आप इसमें अपने लुक को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए ट्रांसपेरेंट हील्स पहन सकती हैं। ट्रांसपेरेंट हील्स में आप उपर के हिस्से को तो क्लीयर ही रखेंगी, लेकिन एक यूनिक टच पाने के लिए फुटवियर के बेस को कलर दें।
इसे भी पढ़ें-फर हील्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं यह आउटफिट, देखें स्टाइलिंग टिप्स
ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें ट्रांसपेरेंट हील्स
पिछले कुछ समय से ब्लेजर ड्रेस का चलन काफी बढ़ा है। इन दिनों महिलाएं डिफरेंट स्टाइल में ब्लेजरड्रेस पहनना पसंद करती हैं। यूं तो इसके साथ आप स्नीकर्स से लेकर पम्पस तक पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप एक ऐसे फुटवियर की तलाश में हैं, जिसे आप किसी भी मौके पर ब्लेजर ड्रेस के साथ पहन सकें तो आप ट्रांसपेरेंट हील्स को पहनें। ट्रांसपेरेंट हील्स के जरिए आप ब्लेजर ड्रेस में एक फेमिनिन लेकिन बेहद ही स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बनने वाली हैं दुल्हन तो फुटवियर खरीदने से पहले इन टिप्स को करें फॉलो
जींस के साथ पहनें ट्रांसपेरेंट हील्स
अगर आप केजुअल्स में अपने लुक को थोड़ा स्टाइलिश व यूनिक बनाना चाहती हैं तो ऐसे में टॉप विद जींस के साथ ट्रांसपेरेंट हील्स पहनी जा सकती हैं। ट्रांसपेरेंट हील्स एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है और इसलिए इसे कई तरह के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। आप रिप्ड जींससे लेकर पैच वर्क डेनिम के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। हालांकि, ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ जींस पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह बॉटम से फिटेड हो। बूटकट जींस या वाइड लेंथ जींस के साथ ट्रांसपेरेंट हील्स को अवॉयड ही करें।
तो अब आप ट्रांसपेरेंट हील्स को किस आउटफिट के साथ कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- cosmopolitan, thevoiceofwoman , people , hollywoodlife , wheretoget
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों