बचपन में हम सभी ने प्लीट्स को पहना है। खासतौर से, स्कूल टाइमिंग के दौरान प्लीटेड स्कर्ट कंपलसरी हुआ करती थी। लेकिन स्कूल के बाद शायद ही कोई लड़की प्लीट्स को स्टाइल करना चाहे। दरअसल, इसे एक बोरिंग स्टाइल माना जाता है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। प्लीट्स लुक इन दिनों काफी फैशन में हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा से लेकर सारा अली खान और मलाइका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेस इसे अपने लुक का हिस्सा बना चुकी हैं।
इतना ही नहीं, आप इसे सिर्फ अपने बॉटम या स्कर्ट लुक में ही कैरी नहीं कर सकतीं, बल्कि इसे स्टाइल करने के कई अन्य भी तरीके हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ प्लीट्स लुक के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद ही स्टाइलिश है। आप इन लुक्स को देखकर प्लीट्स को अपने स्टाइलिंग गेम का हिस्सा बेहद आसानी से बना सकती हैं-
प्रियंका चोपड़ा
इस ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने प्लीट्स को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। नेट फैब्रिक में प्लीट्स उन्हें एक गार्जिया और एलीगेंट लुक दे रहा है। आप भी अगर पार्टी में प्लीट्स कैरी करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप प्रियंका चोपड़ा की तरह पूरे आउटफिट में थिन प्लीट्स लुक कैरी कर सकती हैं। हालांकि ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ आप चोकर पहन सकती हैं। या फिर नेकपीस की लेयरिंग से अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:वेस्टर्न लुक में क्यूट दिखने के लिए अदिति राव से लें इंस्पिरेशन
सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइलिंग और फैशनिस्टा सोनम कपूर ने इस लुक में पिंक टॉप के साथ सिल्वर प्लीटेड स्कर्ट को कैरी किया है। अपने आउटफिट की लेयरिंग के लिए डेनिम जैकेट और कैप को चुना है। सोनम कपूर का यह लुक विंटर परफेक्ट और बेहद वर्सेटाइल है। आप भी सोनम कपूर की तरह सिल्वर प्लीटेड स्कर्ट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। अपकमिंग सीजन को देखते हुए आप इसे व्हाइट शर्ट या फिर स्ट्राइप्उ टॉप आदि के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह प्लीट्स लुक बेहद ही स्टाइलिश है और अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होकर एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मलाइका के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में मलाइका ने ब्लैक कलर की प्लीटेड पेपलम जैकेट को शार्ट पैंट के साथ स्टाइल किया है। आप भी चाहें तो ऑफिस पार्टी या आउटिंग के दौरान इस तरह से डीप प्लीटेड पेपलम जैकेट को कैरी कर सकती हैं। हालांकि अगर आप अंडर में भी डीप नेक शर्ट या टॉप पहन रही हैं तो ऐसे में आप नेकपीस की लेयरिंग करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा के ये लुक्स आपको भी आएंगे पसंद
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का यह प्लीटेड लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है और यंग गर्ल्स डे टाइम में खुद को उनकी तरह स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में सारा ने डेनिम वन पीस ड्रेस को कैरी किया है। इस आउटफिट में स्कर्ट को प्लीटेड लुक दिया गया है। मैचिंग लॉन्ग बेल्ट, पोनीटेल हेयरस्टाइल और व्हाइट पम्पस से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप सारा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप कुछ चंकी ब्रेसलेट को भी एसेसराइज कर सकती हैं।
Recommended Video
आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का प्लीट्स लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों