फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली कियारा आडवाणी ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं है। जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली कियारा हर आउटफिट को बेहद अलग अंदाज में कैरी करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको कियारा के कई बेहतरीन लुक्स देखने को मिल जाएंगे। कियारा बेहद ग्लैमरस अंदाज में खुद को स्टाइल करती हैं और यह ग्रीन कलर आउटफिट इसे साफतौर पर साबित करता है। पिछले दिनों कियारा ने ग्रीन कलर पैंट सूट में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें कियारा यकीनन बेहद गार्जियस नजर आ रही थीं। इस ग्रीन शिमरी पैंट सूट में कियारा ने 80 के दशक की याद दिला दी। अगर आप भी कियारा की फैन हैं और उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं तो यकीनन आपको कियारा का यह लुक बेहद प्रभावित करेगा। तो चलिए देखते हैं कियारा की ग्रीन कलर के पैंट सूट की कुछ बेहतरीन तस्वीरें-
इसे भी पढ़ें:Bodycon dress को पहनना है ब्यूटीफुल अंदाज में, अनन्या के इस लुक पर करें गौर
कुछ ऐसा था लुक
कियारा का यह ग्रीन कलर पैंट सूट उनके पिछले सभी लुक्स से काफी अलग और यूनिक था। अपने इस लुक में कियारा ने cinqasept ब्रांड का सीक्वेंस पैंट सूट पहना। कियारा ने यह लुक अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान कैरी किया। इस पैंट सूट में डीप वी नेकलाइन इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना रही थी। वहीं सूट की स्लीव्स को भी bishop स्टाइल में बनाया गया। इन दिनों बो लुक काफी चलन में है और कियारा के इस आउटफिट में यह बो लुक भी देखने को मिला। इस तरह लेटेस्ट ट्रेंड को कियारा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया। इस पैंट सूट में पैंट भी बेहद अलग थी क्योंकि कियारा ने पैंट लुक के लिए 80 के दशक की फ्लेयर्ड पैंट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया। अपने इस लुक में कियारा ने नो एसेसरीज लुक रखा। हालांकि कियारा ने हाथों में रिंग पहनी थी। वहीं लाइट मेकअप के साथ कियारा ने साइड पार्टिंग विद ओपन हेयर लुक रखा। हेयर का स्टाइल उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। अगर आप भी नाइट पार्टी में जा रही हैं और एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा की जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं और इन दिनों वह फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी दिखेंगे। यह फिल्म एक लाइट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो महिलाओं के आईवीएफ तकनीक से प्रेग्नेंट होने के बारे में हास्यपूर्ण तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पान्स मिला है। वैसे कियारा की लास्ट रिलीज फिल्म कबीर सिंह भी काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म में कियारा के साथ शाहिद कपूर नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें:पार्टी में चाहिए एक डिफरेंट लुक तो आलिया के इस पिंक एंड ब्लैक गाउन लुक पर भी डालें जरा एक नजर
वैसे इन दिनों कियारा की किस्मत के सितारे बुलंद हैं और कियारा के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। वह गुड न्यूज की रिलीज के बाद बैक टू बैक कई फिल्मों के लिए शूटिंग में बिजी हो जाएगी। फिलहाल कियारा के पास भूल भुलैया 2 और कंचना जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जहां कंचना फिल्म में कियारा अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वहीं, भूल भुलैया 2 में कियारा कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म पति पत्नी और वो भी इन दिनों सिल्वर स्क्रीन पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों