एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ कियारा ने अपने फैशन से भी फैंस को अपना दीवाना बनाकर रखा है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल कियारा दोनों में ही बेहद खूबसूरत नजर आती है। मगर साड़ी हर भारतीय नारी की पहली पसंद होती है, ऐसे में कियारा आडवाणी भी अपने फैशन से यह साबित कर देती हैं, कि वो किसी फैशन डीवा से कम नहीं हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कियारा आडवाणी के ऐसे ही साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कियारा के इस देसी लुक्स के बारे में।
खास मौकों के लिए चुने कियारा की यह साड़ी-
20 फरवरी को दादासाहेब फालके अवॉर्ड में कियारा आडवाणी(Kiara Adavani) को भी सम्मानित किया गया। जहां पर वो बेहद क्लासी और सिंपल नजर आ रहीं थीं। बता दें कि कियारा ने पीले और ऑरेंज कलर की साड़ी कैरी की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। साड़ी में गोल्डन बॉर्डर के साथ,मिरर वर्क किया गया था, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था। साड़ी के साथ कियारा ने प्लीजिंग नेकलाइन का गोल्डन ब्लाउज पहना था, ब्लाउज का स्लीवलेस स्ट्रैपी डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग नजर आ रहा था। कियारा ने इस लुक के साथ बालों में बन बनाकर गजरा स्टाइल किया है और कानों में हैवी झुमके स्टाइल किए। मेकअप की बात करें तो कियारा ने काफी लाइट और न्यूड मेकअप किया है।
टिप्स-
- कियारा के इस लुक को आप पार्टी और फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
- वेडिंग सीजन की बात करें तो यह हल्दी के दिन के लिए बेस्ट आउटफिट हो सकता है।
हरी साड़ी में दिखें और भी स्टाइलिश-
फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन के दौरान कियारा हरे रंग की इस खूबसूरत साड़ी में नजर आईं थीं। बता दें कि कियारा ने इस लुक के लिए तोरानी ब्रांड के कलेक्शन की साड़ी कैरी की थी, जिसमें बेद बेहद बारीकी से एंब्रॉयडरी की गई थी। इस साड़ी के साथ कियारा ने मैचिंग कलर का फ्लोरल कट स्लीव ब्लाउज पहना था। लुक के लिए कियारा ने ग्लॉसी लिपस्टिक, न्यूड मेकअप किया था। काली बिंदी और गुलाबी चूड़ियों के साथ कियारा ने इस लुक को बड़ी खूबसूरती से कंप्लीट किया था।
टिप्स-
- ब्लाउज की स्लीव्स हमेशा अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही चुननी चाहिए, ऐसे में आप ब्लाउज की डिजाइन अलग भी चुन सकती हैं।
- हरे रंग की साड़ियां त्योहारों पर पहनना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में आने वाले त्योहार के लिए ये साड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
ब्लू साड़ी में पाएं सिंपल लुक्स-
गर्मियों में लाइट कलर के कपड़े आखों को काफी सुकून देते हैं। ऐसे में कियारा की यह ब्लू कलर की साड़ी आपके लिए आने वाले मौसम के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। कियारा ने इस लुक में नीले रंग की बेहद लाइट और प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ कियारा ने फ्लोरल प्रिंट का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। मेकअप की बात करें तो इस लुक में कियारा ने न्यूड और लाइट टचअप किया है। इन सब के साथ कियारा ने कानों में बेहद सिंपल झुमके पहने हैं।
टिप्स-
- इस तरह की साड़ियों के साथ आप चाहें तो बालों में ब्रेड भी बना सकती हैं।
- कियारा का यह सिंपल साड़ी लुक आपके रेगुलर दिनों में भी काम आ सकता है। अगर आप ऑफिस जाने वाली महिला हैं, तो ऐसी साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए।
ऑफ व्हाइट साड़ी में दिखें एलिगेंट -
आजकल लाइट साड़ियां काफी ट्रेंड में रहती हैं, ऐसे में आप कियारा की इस ऑफ व्हाइट साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कियारा ने इस लुक में ऑफ व्हाइट कलर की फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी कैरी किए है, जो देखने में सिंपल और स्टाइलिश नजर आ रही है। बता दें कि इस साड़ी की खासियत यह है कि यह हैंड एमब्रॉइडेड साड़ी है, जिसमें बारीकी से वर्क किया गया है। कियारा ने इस साड़ी के साथ क्रॉसेट स्टाइल का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल किया है, जिसमें बेहद पतली सी स्ट्रैप दी गई है। साडी़ के साथ किया ने ब्लू और गोल्डन कलर के खूबसूरत इयरिंग्स कैरी किए हैं, आप चाहें तो कियारा के इस लुक को खास मौकों पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स-
- डीप नेकलाइन के साथ हमेशा हैवी नेकलेस कैरी करना चाहिए, आप चाहें तो इन्हें भी स्टाइल कर सकती हैं।
- सिंपल लुक के साथ स्ट्रेट और खुले बाल और भी स्टाइलिश लगते हैं, आप चाहें तो उन्हें भी कैरी कर सकती हैं।
तो ये थे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के कुछ बेहद स्टाइलिश और खास लुक्स, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों