महिलाओं में लेदर बैग या पर्स का क्रेज ज्यादा ही देखने को मिलता है। इसकी कई वैरायटी और डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। हो सकता है कि ये आपको पसंद भी आ जाए। लेकिन, इसमें समस्या ये होती है कि बाजार में कभी-कभी आपको नकली आइटम भी मिल जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। यह भी हो सकता है कि उस लेदर पर्स के दाम भी असली लेदर बैग जितने ही हों, पर जरूरी नहीं कि वो प्रोडक्ट असली हो। ऐसी स्थिति में, लोग कई बार धोखा खा जाते हैं और कुछ समय के बाद समझ आता है कि लेदर बैग नकली है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि लेदर बैग खरीदते वक्त किन बातों पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है।
लेदर बैग खरीदते वक्त उसकी गंध देखें
असली लेदर में एक विशिष्ट गंध होती है, जो कि नकली लेदर बैग में नहीं होती है। अगर नकली होगा तो उसमें से आपको प्लास्टिक या अन्य किसी तरह की गंध महसूस होगी। इससे आप आसानी से पहचान पाएंगे कि आपके बैग नकली है।
लेदर बैग की क्वालिटी करें चेक
लेदर बैग खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी को अच्छी तरह से छूकर चेक करें। बता दें कि असली लेदर हमेशा मुलायम और गर्म होता है, जबकि नकली लेदर ठंडा और कठोर होता है। लेदर के बैग को आप कैसे भी मोड़ेंगी तो यह आसानी से मुड़ जाएगा। वहीं, जो बैग लेदर के नहीं होंगे तो उसमें से रेशे निकलने लगेंगे या वह फट भी सकता है।
लेदर बैग खरीदते वक्त उसमें लगे जिपर को जरूर देखें
लेदर बैग खरीदते वक्त इसमें लगे जिपर, बकल और अन्य हार्डवेयर को अच्छी तरह से चेक करें। अगर यह मजबूत, टिकाऊ और अच्छी गुणवत्ता वाले होंगे, तभी समझिए कि लेदर बैग अच्छा है।
इसे भी पढ़ें-पुराने पड़े गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, लगेगा नया जैसा
लेदर बैग खरीदते वक्त ब्रांड पर भी ध्यान देना है जरूरी
यदि आप एक हाई क्वालिटी वाला लेदर बैग खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको ब्रांड का चुनाव करना चाहिए। बिना ब्रैंड वाले जल्दी खराब हो सकते हैं और इसके नकली होने की संभावना भी अधिक रहती है। मार्केट में जाकर खरीदने से पहले ऑनलाइन साइट पर किमत जरूर जान लें। ताकि आपको सही प्रोडक्ट खरीदने में मदद मिल सके।
इसे भी पढ़ें-Leather bag को सालों साल तक यूज करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, हमेशा लगेगा एकदम नया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों