एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' पार्ट-1 में प्रेरणा का आइकॉनिक रोल निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता। श्वेता बेहद स्टालिश और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं मगर, श्वेता की बेटी पलक तिवारी उनसे भी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं। पलक अभी मात्र 20 वर्ष की हैं मगर, उन्हें मेकअप करने और फैशनबल कपड़े पहनने का बहुत शौक है।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया कि वष्र 2016 में जब पलक 16 वर्ष की हुई थीं तब उन्होंने 1 लाख 80 हजार रुपए का मेकअप खरीदा था। उनका एक-एक आई शैडो 7 हजार रुपए का था। श्वेता बताती हैं, 'मैं तो चाहती थी कि मेरे दूसरी भी बेटी हो। मगर, जब मैने पलक को देखा कि वह बहुत पैसे खर्च करती है तब मुझे लगा कि नहीं मेरी बेटी नहीं बेटा हो। ताकि मेरे कुछ पैसे बच सकें। '
इसे जरूर पढ़ें: स्टाइल के मामले में स्टार्स को मात देती हैं पलक तिवारी, न हो यकीन तो देखें यह तस्वीरें
आपको बता दें कि पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी बहुत सारी ऐसी तस्वीरें पड़ी हैं जो बेहद बयूटिफुल हैं। चलिए उनमें से कुछ में उनका मेकअप लुक कैसा है हम आपको बताते हैं। पलक तिवारी ने लिखा ‘Emotional Letter’ और बताईं सौतेले पिता की करतूतें
पहला लुक
पलक तिवारी के फीचर्स पूरी तरह से उनकी मां श्वेता की तरह ही शार्प हैं। इस तस्वीर में देखें पलक बेहद सिंपल नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चीक बोन पर पिंक ब्लशऑन और हाइलाइर्स का यूज किया है। वहीं आखों को न्यूड रखा है और होंठों पर न्यूड पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है।श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड राजा चौधरी ने बेटी के साथ हुए गलत व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी
इसे जरूर पढ़ें: जानिए आखिर क्यों श्वेता तिवारी ने दूसरे पति अभिनव कोहली को कराया गिरफ्तार
दूसरा लुक
अपने दूसरे लुक में पलक ने थोड़ा डार्क मेकअप किया है। उन्होंने आखों को स्मोकी लुक दिया है और होंठों पर मर्फी ब्राउन लिपस्टिक लगाई है। इतना ही नहीं पलक ने अपनी जॉ लाइन और चीक बोन को कंटोर किया है जिससे उनका लुक और भी उभर कर नजर आ रहा है। ब्लैक फ्रिंज डिटेलिंग वाली ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।बेटी पलक के डेटिंग एप इस्तेमाल करने को लेकर श्वेता तिवारी ने कही ये बात, अनोखा है ये मां-बेटी का रिश्ता
तीसरा लुक
पलक तिवारी को ग्लॉसी मेकअप बहुत पसंद है। वह मेकअप में हाईलाइटर्स का बहुत यूज करती हैं। मगर इसके साथ ही वह फल्स आईलैशज से अपनी आंखों को शेप देना कभी नहीं भूलती हैं। इस तस्वीर में भी पलक ने फाल्स आईलैशज का यूज किया है। वहीं कॉन्टोरिंग करके गालों पर हाइलाइटर यूज किया है।'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी के बारे में जानें ये अनसुनी बातें
गौरतलबब है, पलक फिल्मों में या टीवी में एंट्री कर रही हैं इसकी कई बार चर्चा तो हुई है मगर श्वेता ने हर बार इस बात से इंकार कर दिया है कि वह अभी करियर की शुरुआत करने वाली हैं। हालाकि पलक फोटोशूट करवाती रहती हैं। अगर आपको पलक तिवारी के यह लुक्स पसंद आए हैं तो आप भी इन्हें ट्राय कर सकती हैं।महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला'
Image Credit:palak tiwari/ instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों