साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। वहीं तीज-त्योहार के मौके पर हम ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करने लगते हैं। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है और इस मौके पर फैंसी डिजाइन की साड़ियां आपको मार्केट में कई देखने को मिल जाएंगी।
आजकल की बात करें तो रॉयल लुक पाने के लिए डबल पल्लू स्टाइल में साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। तो आइए देखते हैं डबल पल्लू के लिए दुपट्टे की नई डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश अवतार देने के आसान टिप्स-
नेट साड़ी डिजाइंस
एक बार फिर से नेट फैब्रिक का चलन फैशन के बदलते दौर में लौट आया है। नेट साड़ी में आपको वर्क वाले डिजाइन में कई वेरायटी देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप कलर कंट्रास्ट से मैच करते हुए नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो प्लेन नेट दुपट्टे के किनारों पर भी लेस लगवा सकती हैं।
चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइंस
चंदेरी सिल्क बहुत लाइट वेट होता है और देखने में बहुत शाइनी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के साड़ी लुक में आप एक कंधे में ओपन पल्लू स्टाइल में फैंसी डिजाइन की चौड़ी लेस को लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के साड़ी लुक काफी प्रीमियम लुक देने का काम करती हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी डिजाइंस
बनारसी साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको कई तरह के वर्क वाले डिजाइंस में साड़ी देखने को मिल जाएंगी। बात अगर लेटेस्ट लुक की करें तो इसके साथ में आप कलर प्लेन या बनारसी सिल्क डिजाइन के मिलते-जुलते दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह का साड़ी लुक आपकी शोभा बढ़ाने का काम करेगा।
अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: rougeofficial, tatacliq, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों