herzindagi
image

Saree With Dupatta: करवाचौथ के मौके पर साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत दुपट्टे, देखें डिजाइंस

Saree For Karwa Chauth: साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसकी स्टाइलिंग आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से करें। इसके लिए आप बॉडी टाइप को नजरअंदाज न करें।
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 17:40 IST

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। वहीं तीज-त्योहार के मौके पर हम ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करने लगते हैं। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है और इस मौके पर फैंसी डिजाइन की साड़ियां आपको मार्केट में कई देखने को मिल जाएंगी।

red saree (2)
आजकल की बात करें तो रॉयल लुक पाने के लिए डबल पल्लू स्टाइल में साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। तो आइए देखते हैं डबल पल्लू के लिए दुपट्टे की नई डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश अवतार देने के आसान टिप्स-

नेट साड़ी डिजाइंस

net saree with duptta

एक बार फिर से नेट फैब्रिक का चलन फैशन के बदलते दौर में लौट आया है। नेट साड़ी में आपको वर्क वाले डिजाइन में कई वेरायटी देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप कलर कंट्रास्ट से मैच करते हुए नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो प्लेन नेट दुपट्टे के किनारों पर भी लेस लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Gota Patti Saree Designs: नवरात्रि पर दिखेंगी बला की खूबसूरत अगर पहनेंगी गोटा-पट्टी वर्क वाली लाल साड़ी की ये डिजाइंस

चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइंस

chanderi silk saree

चंदेरी सिल्क बहुत लाइट वेट होता है और देखने में बहुत शाइनी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के साड़ी लुक में आप एक कंधे में ओपन पल्लू स्टाइल में फैंसी डिजाइन की चौड़ी लेस को लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के साड़ी लुक काफी प्रीमियम लुक देने का काम करती हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी डिजाइंस

banarasi saree with dupatta

बनारसी साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको कई तरह के वर्क वाले डिजाइंस में साड़ी देखने को मिल जाएंगी। बात अगर लेटेस्ट लुक की करें तो इसके साथ में आप कलर प्लेन या बनारसी सिल्क डिजाइन के मिलते-जुलते दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह का साड़ी लुक आपकी शोभा बढ़ाने का काम करेगा।

fancy saree (2)

इसे भी पढ़ें:  Karwa Chauth Border Design Saree: करवा चौथ के मौके पर बॉर्डर वर्क वाली ये साड़ियां आपको देंगी परफेक्ट लुक, पति की नहीं हटेंगी निगाहें

अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: rougeofficial, tatacliq, myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।