Gota Patti Saree Designs: नवरात्रि पर दिखेंगी बला की खूबसूरत अगर पहनेंगी गोटा-पट्टी वर्क वाली लाल साड़ी की ये डिजाइंस

नवरात्रि पर लाल रंग की साड़ी में आकर्षक लुक पाना चाहती हैं, तो गोटा पट्टी वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस देखें, परखें और अपने लिए एक अंदाज चुनें। 
image

नवरात्रि का पर्व न केवल पूजा और श्रद्धा के लिए सबसे अच्‍छा समय होता है, बल्कि इस दौरान नौ दिन आप अपनी स्‍टाइलिश और फेस्टिव ड्रेसिंग से सभी को इंप्रेस कर सकती हैं। इस लिए यह कहना कि फैस्टिवल और फैशन के अनोखे संगम के लिए आपको तैयार हो जाना चाहिए, गलत नहीं होगा। नवरात्रि के दौरान महिलाएं विशेष रूप से अपने पहनावे का ध्यान रखती हैं और लाल रंग को बहुत महत्‍व दिया जाता है। वैसे तो सलवार सूट, कुर्ती सेट, प्‍लाजो सेट, कोटी स्‍कर्ट आदि इस त्‍योहार पर पहनने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रचलित है मगर सबसे ज्‍यादा महिलाएं साड़ी पसंद करती हैं, जो इस अवसर पर एक बेहतरीन विकल्प होती है। लाल रंग का सांकेतिक अर्थ है शक्ति, समर्पण और उत्साह, जो नवरात्रि की भावना के अनुरूप है। इसलिए लेख में हम आपको लाल रंग की साड़ी पर आकर्षक गोटा पट्टी वर्क वाली डिजाइंस दिखाएंगे और उन्हें स्‍टाइल करने का तरीका भी बताएंगे।

saree shopping flipkart

1. चुनरी प्रिंट साड़ी के बॉर्डर पर गोटा वर्क

चुनरी प्रिंट साड़ी किसी भी त्‍योहार या उत्‍सव पर पहनी जा सकती है। यह कितनी भी सिंपल लुक वाली हो मगर इस पर थोड़ा सा गोटा-पट्टी का काम कर दिया जाए तो इसकी भव्‍यता देखते ही बनती है। मात्र 500 रुपये की साड़ी के बार्डर पर लाइट गोटे का काम उसे डिजाइनर लुक दे देता है। आजकल इस तरह की साड़ी काफी ट्रेंड भी कर रही है और इसे आप किसी भी डिजाइनर ब्‍लाउज के साथ पहन सकती हैं।

best saree designs

2. लाल बंधेज की साड़ी में गोटा पट्टी बूटी वर्क

बंधेज साड़ी फुल फेस्टिवल लुक देती है। आपको इसमें एक नहीं हजार पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात यह है कि बंधेज साड़ी में आपको चटक रंग के साथ हल्‍का गोटा-पट्टी का काम भी देखने को मिलेगा। आप इसे नवरात्रि की पूजा में जब पहन कर जाएंगी, तो सभी की निगाहें आप टिक जाएंगी क्‍योंकि आप भीड़ से अलग लग रही होंगी। बंधेज पहनने में लाइट और दिखने में हैवी होता है। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल सा ब्‍लाउज भी पहन लेंगी तब भी आप बेस्‍ट नजर आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

gota-embellished-organza-saree-i

3. लाल रंगी की जॉर्जेट साड़ी की बॉडी में गोटा वर्क

जॉर्जेट साड़ी अपने हलकेपन और फ्लोई होने के कारण सभी महिलाओं की पहली पसंद होती है। अगर आप भी नवरात्रि पर जॉर्जेट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो मल्‍टीकलर की जॉर्जेट साड़ी का चुनाव करें। आजकल बाजार में ऐसी साड़ी भी आ रही हैं, जिसमें पूरी साड़ी में ही आपको गोटा वर्क नजर आ जाएगा। इस तरह की साड़ी पहनने में लाइट और दिखने में हैवी होती है। इस तरह की साड़ी आप किसी लोकल डिजाइन से रीक्रिएट भी करा सकती हैं। आपको इसके साथ अगर ब्‍लाउज चुनाव करने में दिक्‍क हो रही है, तो आप स्‍टाइलिश गोल्‍डन ब्‍लाउज पहन कर अपना लुक कंप्‍लीट कर सकती हैं।

saree for navratri

4. रेड ऑर्गेंजा साड़ी में गोटा वर्क

ऑर्गेंजा साड़ी एक बहुत अच्‍छा विकल्प है और आजकल ट्रेंड में भी है। आपको सेलिब्रिटी जैसा एथनिक लुक चाहिए तो आप ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसमें भी आपको लाइट गोटा वर्क मिल जाएगा। इस तरह की साड़ी के साथ बेस्‍ट रहेगा कि आप वेल्‍वेट ब्‍लाउज कैरी करें। इससे आपको साड़ी में रॉयल और ग्रेसफुल लुक मिलेग। आप अगर चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ मोती का चोकर सेट भी कैरी कर सकती हैं और बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।बेस्‍ट बात यह है की यह साड़ी लुक कैरी करने में अच्‍छा भी लगता है और आरामदायक भी होता है।

red gota patti saree

5. गोटा-पट्टी वाली घरचोला स्टाइल साड़ी

घरचोला स्टाइल साड़ी पारंपरिक भारतीय पहनावे का एक अद्भुत उदाहरण है। इसमें गोटा पट्टी वर्क किया गया हो, तो आपको बेमिसाल साड़ी लुक मिल सकता है। अगर आप नवारात्रि में बिल्‍कुल ट्रेडिशनल नजर आना चाहती हैं, तो आपको बाजार में घरचोला साड़ी में अच्‍छी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। यह डिजाइन उन महिलाओं के ऊपर विशेष रूप से अच्‍छा लगता है, जो पारंपरिकता को महत्व देती हैं। घरचोला स्टाइल साड़ी में आप नई नवेली दुल्‍हन जैसा लुक पा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Chiffon Saree: सिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह प्री-ड्रेप में करें कंवर्ट और पाएं एलिगेंट लुक

नवरात्रि के दौरान गोटा पट्टी साड़ी के स्टाइलिंग टिप्स

  • गोटा पट्टी साड़ी के साथ चांदी या सोने के बड़े झुमके या चूड़ियां पहनें। यह आपके लुक को और भी निखारेगा।
  • अपने बालों को में सुंदर जुड़ा या चोटी बनाएं और एक खूबसूरत एक्‍सेसरीज लगाएं।
  • नवरात्रि के दौरान हल्का मेकअप करें, ताकि आपकी प्राकृतिक सुंदरता और साड़ी का आकर्षण बरकरार रहे।

गोटा पट्टी साड़ी के ये डिजाइंस न केवल आपको इस नवरात्रि में खास बनाएंगे, बल्कि आपको एक खूबसूरत और समर्पित रूप भी देंगे। लाल रंग की गोटा पट्टी साड़ी पहनकर आप न केवल अपनी पारंपरिकता को दर्शा सकती हैं, बल्कि नवरात्रि के उत्सव में भी चार-चांद लगा सकती हैं। तो तैयार हो जाएं और इस नवरात्रि अपनी खूबसूरती और शक्ति का जश्न मनाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP