Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

करवा चौथ के दिन खुद को नई दुल्‍हन जैसा अंदाज देने के लिए आप भी गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ियों के ये डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। 
image

करवा चौथ भारतीय शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण त्‍योहार होता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना के लिए व्रत रखती हैं। इतना ही नहीं, यह दिन महिलाओं के लिए भी विशेष होता है, क्‍योंकि करवा चौथ पर नई से नई बहू और पुरानी से पुरानी हो चुकी शादी के बाद भी महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस विशेष दिन के लिए महिलाएं महीने भर पहले से ही शॉपिंग करने लगती हैं और करवा चौथ के लिए अपना लुक भी डिसाइड कर लेती हैं।
वैसे तो बजार में आपको आउटफिट के कई ऑप्‍शन मिलेंगे। आप लहंगा, साड़ी, सलवार सूट या फिर इंडो-वेस्‍टर्न ड्रेस खरीदकर पहन सकती हैं, मगर जो बात साड़ी में है वो और किसी में कहां है। ऐसे में फेस्टिव और एथनिक दोनों लुक साथ में पाने के लिए आप गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी से इस बार करवा चौथ स्‍पेशल लुक पा सकती हैं।
गोटा पट्टी साड़ियां इस त्योहार के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये साड़ियां न केवल पारंपरिक अंदाज देती हैं बल्कि इनसे आपको बहुत ही भव्य और आकर्षक गेटअप मिल जाता है। आपकी उम्र जो भी हो गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी में आप नई दुल्‍हन की तरह लगती हैं। चलिए आज इस लेख में हम आपको इस एम्‍ब्रॉयडरी की खासियत, प्रकार और साड़ी डिजाइंस दिखाते हैं।

latest saree

क्‍या है गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी का इतिहास? (Gota Patti Saree Fashion)

गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी का इतिहास भारतीय हस्तकला के एक समृद्ध और पारंपरिक हिस्से को खूबसूरत से दर्शाता है। राजस्‍थान का मरुस्‍थल जहां अपने आप में एक अद्भुत दृश्‍य दिखाता है, वहीं दूर-दूर तक केवल रेत ही रेत दिखने के कारण यहां का जीवन बेरंग और नीरस भी लगता है। अपने जीवन को ही रंगीला और मोहक बनने के लिए यहां के लोग चटक रंग और चमकीली कढ़ाई वाले वस्‍त्र पहनते हैं। गोटा-पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी भी इसी प्रयास का एक हिस्‍सा रहा है। यह कढ़ाई शैली राजस्थान की है और इसका प्रमुख प्रयोग वहां की पारंपरिक साड़ियों, लहंगो और अन्‍य कपड़ों में होता है। गोटा पट्टी के कढ़ाई में सोने या चांदी के तारों का उपयोग भी किया जाता है। हालांकि, यह एम्‍ब्रॉयडरी अब साधारण गोल्‍डन और सिल्‍वर धागों से ही की जाती है।

गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी वाले कपड़ों को यहां के लोग प्रमुख रूप से शादी-ब्याह और अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के अवसर पर पहनते हैं। अब तो विश्‍व स्‍तर पर यह एम्‍ब्रॉयडरी लोकप्रिय हो चुकी है और इसे बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी अपने कलेक्‍शन में शामिल करने लगे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Phulkari Saree Designs:भीड़ से दिखना है सबसे अलग, तो पहने फुलकारी साड़ी, देखें तस्‍वीरें

-1117Wx1400H-463882181-orange-MODEL

सिंपल गोटे वाली लहरिया साड़ी डिजाइन

सिंपल गोटे वाली लहरिया साड़ी बहुत आकर्षक लगती है। इसमें लहरिया प्रिंट साथ साड़ी की फाल और पल्‍लू में लगा गोटा उसे और भी ज्‍यादा खूबसूरत बनाता है। आप इस तरह की साड़ी को गोल्‍डन ब्‍लाउज के साथ पेयर-अप कर सकती हैं। यह दिखने में बहुत अच्‍छी लगती है।

Saree Ki Designs

गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी कितने प्रकार की होती है? (Gota Patti Saree )


गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी की विभिन्न शैलियां हैं, जो हर कपड़े की सुंदरता को बढ़ाती हैं। यहां हम प्रमुख प्रकार की गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी की चर्चा करेंगे:

गोटा पत्तियां (Gota Patti Leaves): इस प्रकार की एम्ब्रॉयडरी में गोटा पट्टी को छोटे पत्तियों के आकार में काटा जाता है और कपड़े पर चिपका दिया जाता है। यह डिजाइन साड़ी की सुंदरता को निखारने में मदद करती है।

गोटा बेल्स (Gota Patti Bells): इस शैली में गोटा पट्टी को बेल्स के आकार में डिजाइन किया जाता है। यह डिजाइन साड़ी को एक विशेष भव्यता प्रदान करती है।

गोटा वर्क (Gota Patti Work):इसमें गोटा पट्टी को विभिन्न डिजाइनर पैटर्न में सजा कर कढ़ाई की जाती है। यह एम्ब्रॉयडरी साड़ी को आकर्षक बनाती है।

गोटा चेन (Gota Patti Chain): इस प्रकार की एम्ब्रॉयडरी में गोटा पट्टी को चेन के रूप में कपड़े पर सजाया जाता है। यह डिजाइन विशेष अवसरों के लिए एक शानदार विकल्प होती है।

गोटा बॉर्डर (Gota Patti Border): इस शैली में गोटा पट्टी को साड़ी के बॉर्डर पर लगाया जाता है। यह साड़ी के पूरे लुक को बहुत सुंदर बनाती है।

गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी की लेटेस्‍ट डिजाइंस (Karwa Chauth Gota Patti Saree Designs)

2024 में गोटा पट्टी साड़ियों की डिजाइंस में कई नवीनतम ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। ये डिजाइंस आपको करवा चौथ के लिए एक शानदार लुक प्रदान करने में सक्षम हैं। कुछ लेटेस्ट डिजाइंस की तस्‍वीरें हम आपको दिखाते हैं: की चर्चा की गई है:

karwa chauth sarees

ऑरेंज गोटा पट्टी साड़ी:

फैब्रिक: सिल्क या शिफॉन
डिज़ाइन: हल्के गोल्डन गोटा पट्टी का जाल पूरी साड़ी में बना हुआ है, जो साड़ी को बहुत हैवी लुक प्रदान कर रहा है।
स्टाइल टिप: इसे गोल्डन के साथ पेयर करें और हल्के मेकअप के साथ परफेक्ट लुक पाएं।

Karwa Chauth 2024 Gota Patti Sarees

रॉयल ब्लू गोटा पट्टी साड़ी:

फैब्रिक: ऑर्गेंजा
डिज़ाइन: गहरे रॉयल ब्लू रंग पर सिल्‍वर गोटा पट्टी की बारीक कढ़ाई की गई है। जहां पूरी साड़ी में छोटी-छोटी गोटे से बूटियां बनाई गई हैं वहीं साड़ी के बॉर्डर पर गोटे से कटवर्क डिजाइन बनाई गई है।
स्टाइल टिप: आप इस तरह की साड़ी को सिल्‍वर ब्‍लाउज के साथ कैरी करेंगी, तो साड़ी लुक में मॉडर्न टच आ जाएगा।

gota patti saree designs

चुनरी प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी:

फैब्रिक: जॉर्जेट
डिज़ाइन: चुनरी प्रिंट अपने आप में ही बहुत ट्रेडिशनल और भव्‍य नजर आता है। इस पर गोल्‍डन गोटे का काम किया जाए तो साड़ी ब्राइडल लगने लगती है। आजकल इस तरह की साड़ी में भी आपको बाजार में बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे।
स्टाइल टिप: इसे न्यूट्रल मेकअप और सॉफ्ट हेयर स्टाइल के साथ पेयर करें।

गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ियां आपके करवा चौथ के लुक को एक नया और खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। सही गोटा पट्टी साड़ी का चयन करके और उसे सही तरीके से पहनकर, आप इस खास दिन को और भी खास बना सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP