साड़ी महिलाओं का पारंपरिक पहनावा होने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती है। इतना ही नहीं, आप किसी तीज त्योहार पर अगर साधारण सी साड़ी भी पहन लेती हैं, तो आपको बहुत अच्छा एथनिक लुक मिल सकता है। खासतौर पर आने वाले दिनों में त्योहारों की झड़ी लगने वाली है। अगर आप भी इन त्योहारों पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में लाल रंग की साड़ी के कुछ ऐसे बुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
साड़ी के ये लुक्स आप गणेश उत्सव, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, अहोई अष्टमी या फिर दिवाली पर भी ट्राई कर सकती हैं। आपको इन सभी से मिलती जुलती साड़ियां बाजार में आसानी से मिल जाएंगी, मगर आप चाहें तो किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से इस तरह की साड़ी को रीक्रिएट करवा सकती हैं। इस तरह से आपको महंगी साड़ी सस्ते में ही मिल जाएगी, साथ आप सेलिब्रिटी जैसा लुक भी पा सकेंगी। तो चलिए देखते है लाल रंग की फेस्टिव साड़ी के लुक्स और आपको बताते हैं उन्हें स्टाइल करने का तरीका।
इसे जरूर पढ़ें- सब्यसाची की डिजाइन की हुई ये साड़ियां दुल्हन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट
1. ऑर्गेंजा साड़ी पर जरी का काम
अगर साड़ी को शाही लुक देना है तो उस पर जरी का काम करवाएं। जरी वर्क का फैशन नया नहीं है बल्कि यह एक लंबे समय से फैशन इंडस्ट्री के लिए वरदान की तरह काम कर रहा है। आपको हैवी वर्क वाली साड़ी में जरी का काम आसानी से मिल जाएगा। यह एक प्रकार की गोल्ड या सिल्वर धातु की तार से की गई बारीक एम्ब्रॉयडरी होती है। इस वर्क से साड़ियों को पारंपरिक लुक दिया जा सकता है।
ऑर्गेंजा साड़ी पर जरी का काम बड़े पैटर्न या बारीक कढ़ाई के रूप में हो सकता है। साड़ी के बॉर्डर या पल्लू पर जरी का काम बहुत सुंदर लगता है, गोल्डन या सिल्वर जरी का काम साड़ी को रॉयल लुक देता है। जरी के साथ आमतौर पर रेशम की कढ़ाई, मिरर वर्क या रत्नों का काम किया जाता है। ये तत्व जरी के काम को और भी आकर्षक बनाते हैं और साड़ी की सुंदरता को बढ़ाते हैं। जरी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी त्योहारों, शादियों, और खास पारंपरिक अवसरों के लिए एकदम सही होती है।
2. सिल्क साड़ी पर गोटे का काम
गोटे का काम आपको जिस भी कपड़े पर नजर आ जाए, सबसे पहले जहन में किसकी छवि बनती है? राजस्थान अगर आपका जवाब है, तो यह बिल्कुल सही है। गोटा पट्टी का काम सबसे ज्यादा राजस्थानी और गुजराती कपड़ों में ही देखा जाता है। आपको बाजार में गोटे के काम वाली साड़ियां भी मिल जाएंगी। अगर आप लाल रंग की प्लेन सिल्क साड़ी पर गोल्डन कलर का हैवी गोटा केवल फॉल और पल्लू पर लगवा लें, तो भी आपको डिजाइन साड़ी वाला लुक मिल सकता है।
गोटे के काम के साथ जरी, सीक्वेंस या कढ़ाई का संयोजन बहुत अच्छा लगता है, जिससे साड़ी को एक विशेष और आकर्षक लुक मिलता है। यह साड़ी को एक प्रेजेंटेबल और एलिगेंट लुक देता है। गोटे के काम वाली लाल सिल्क साड़ी आप शादियों, रिसेप्शन और करवा चौथ दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर पहन सकती हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। आजकल बहुत सारी स्टाइलिश हेड एक्सेसरीज भी आ रही हैं, जो जिन्हें साड़ी के साथ कैरी करके आप बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Simple Red Saree Designs: इस करवा चौथ पहनें लाल रंग की ये सिंपल साड़ी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
3. सीक्वेंस साड़ी वर्क
इंडियन फैशन इंडस्ट्री के लोकप्रिय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा सीक्वेंस का काम सबसे से पहले लाया गया और इसे बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली। सस्ते दामों में हैवी पार्टी लुक वाली साड़ी अगर महिलाओं को मिल जाए और उस पर काम भी जोरदार किया गया हो तो आखिर ये किसे पसंद नहीं आएगी। सीक्वेंस में चमकदार छोटे-छोटे पत्थर होते हैं, जिन्हें साड़ी पर कढ़ाई या बुनाई के लिए लगाया जाता है। ये साड़ी को एक झिलमिलाती चमक देते हैं, जिससे साड़ी को आप विशेष अवसरों पर पहन सकती हैं।
सीक्वेंस का काम साड़ी पर आमतौर पर बारीक पैटर्न में किया जाता है। यह साड़ी की पूरी लंबाई पर भी हो सकता है या साड़ी के पल्लू या बॉर्डर पर भी। गोल्डन, सिल्वर, या पेस्टल शेड्स के सीक्वेंस का काम बहुत आकर्षक लगता है। सीक्वेंस के साथ आमतौर पर कढ़ाई, रेशम के धागे या जरी का काम किया जाता है। ये संयोजन साड़ी की चमक को और भी बढ़ाता है और एक आदर्श लुक प्रदान करता है।
सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी शादियों, रिसेप्शन और पार्टियों के लिए एकदम सही है। यह साड़ी आपको एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देती है, जिससे किसी भी खास अवसर पर आप सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
4. वेलवेट साड़ी पर कुंदन और मोती का काम
कुंदन और मोती के कॉम्बिनेशन को आपने ज्वेलरी में बहुत देखा होगा, मगर इसका इस्तेमाल साड़ी की सजावट के लिए भी किया जाता है। कुंदन एक प्रकार के कीमती पत्थर होते हैं, जो साड़ी पर लगकर उसे एक विशेष और रॉयल लुक देते हैं। इसके साथ जब मोती का काम भी किया जाता है, तो साड़ी सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं।
वेलवेट साड़ी और नेट की साड़ी पर कुंदन और मोती का काम आमतौर पर बहुत ही डिजाइनर लुक क्रिएट करने के लिए किया जाता है। वेल्वेट और नेट जो कि अपने आप में रॉयल फैब्रिक्स हैं, उन्हें और भी सजावटी बनने के लिए यह काम बहुत ही आदर्श है।आप साड़ी के बॉर्डर, पल्लू या योक पर कुंदन और मोती का काम देख सकती हैं और यह बहुत शानदार लगता है। यह साड़ी को एक भव्य और समृद्ध लुक देता है।
कुंदन और मोती के साथ कढ़ाई, जरी, या रेशम का काम साड़ी को और भी आकर्षक बनाता है। ये संयोजन साड़ी को एक रॉयल और भव्य लुक देते हैं। इस तरह की साड़ी को आप शादियों, बड़े त्योहारों और विशेष पारंपरिक अवसरों पर कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी किसी भी समारोह में आपको खास और शानदार अंदाज देती है।
इन विभिन्न साड़ी लुक्स के साथ, आप हर अवसर पर अलग-अलग और खास दिख सकती हैं। साड़ी की पसंद और इसके साथ के काम के आधार पर आप अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं और एक स्टाइलिश छवि प्रस्तुत कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों