Karwa Chauth Border Design Saree: करवा चौथ के मौके पर बॉर्डर वर्क वाली ये साड़ियां आपको देंगी परफेक्ट लुक, पति की नहीं हटेंगी निगाहें

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसकी ड्रेपिंग आप कई तरीके से कर सकती हैं। इसके लिए ब्लाउज को डिजाइंस भी आप लेटेस्ट फैशन के हिसाब से चुनें।
image

साड़ी देखने में काफी रॉयल और स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। आजकल की बात करें तो डिजाइंस से लेकर इसकी ड्रेपिंग तक के लिए आपको कई तरीके साड़ी को स्टाइल करने के लिए मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो केवल तीज-त्योहार के दिन ही पहननी पसंद की जाती है।

saree designs

त्योहार की बात करें तो करवाचौथ आने वाला है। वहीं डिजाइन में आजकल बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं बॉर्डर डिजाइन साड़ी के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

फ्लोरल डिजाइन बॉर्डर साड़ी

floral saree (3)

देखने में सोबर और पहनने में फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको बॉर्डर में लेस डिजाइन से लेकर कढ़ाई वर्क में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें आपको कढ़ाई वर्क में काफी तरह की साड़ी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल फूल-पत्ती में चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी चलन में देखी जा रही है।

kalamkari saree

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में पर्ल ज्वेलरी बेस्ट लुक देने का काम करेंगी।

इसे भी पढ़ें:Banarasi Saree Draping: पुरानी बनारसी साड़ी को कई तरीके से किया जा सकता है स्टाइल, देखें इनकी ड्रेपिंग से लेकर कस्टमाइज्ड लुक

गोटा-पट्टी लेस बॉर्डर साड़ी

gora patti saree

साड़ी में फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह की स्टाइलिश लेस वाली साड़ी आपके लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। देखने में यह लुक काफी मिनिमल और पार्टी रेडी नजर आएगा। वहीं लेस के डिजाइन का चुनाव आप अपनी बॉडी की शेप के अनुसार ही चुनें।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप कानों में गोल्डन झुमकी को पहन सकती हैं।

सिल्क बॉर्डर डिजाइन साड़ी

silk saree design

सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन में रहती है। इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन व वेरायटी देखने को मिल जाएगी। बात अगर आज की करें तो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में मॉडर्न लुक पाने के लिए स्लीवलेस डिजाइन के कॉटन ब्लाउज को पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

multi color saree

इसे भी पढ़ें:Lace Work Saree Designs: साड़ी में पाना है एलिगेंट लुक तो पहनें लेस वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस

अगर आपको साड़ी की ये नयो डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP