साड़ी के अलग-अलग डिजाइन अपनी वॉर्डरोब में रखना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं, ताकि जब हम इन साड़ी को स्टाइल करें तो लुक अच्छा लगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सेम डिजाइन वाली साड़ी हमारे पर एक जैसी हो जाती है। इसी वजह से हमारा उसे पहनने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप लेस वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती है। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें लुक ग्रेसफुल लगता है।
मिरर लेस वर्क वाली साड़ी
आप अपनी साड़ी को मिरर वर्क वाली लेस डिजाइन में खरीद सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी प्लेन मिलेगी। बस आपको बॉर्डर का डिजाइन जो मिलेगा। इसमें मिरर लेस लगी होगी। इसस आपकी साड़ी और भी सुंदर दिखाई देगी। इस तरह की लेस लाकर आप खुद अपनी सिंपल साड़ी में लगा सकती हैं। इससे साड़ी ज्यादा पैसों में नहीं लेनी पड़ेगी। साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। इससे लुक अच्छा लगेगा।
फ्लावर डिजाइन लेस वर्क साड़ी
अगर आपको फ्लोरल डिजाइन साड़ी में ज्यादा पसंद है, तो इस तरह की लेस वाली साड़ी भी मार्केट में मिल जाती है। आप इसे भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक और भी सुंदर लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा। साड़ी में आपको लेस के साथ पल्लू पर टेस्ल का डिजाइन भी मिलेगा। इससे जब आप पल्लू को खुला करके स्टाइल करेंगी, तो अच्छी लगेंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: साड़ी के बॉर्डर पर इन डिजाइंस से मिलेगा स्टाइलिश लुक, देखें तस्वीरें
थ्रेड वर्क लेस साड़ी
आजकल थ्रेड वर्क काफी ट्रेंड में है। इसलिए इस डिजाइन की साड़ी भी देखने को मिल जाती है। लेस वर्क साड़ी में भी आप ऐसे ही वर्क को ले सकती हैं। इससे साड़ी का बॉर्डर क्रिएट किया जाता है। इससे प्लेन साड़ी अच्छी लगती है। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। इसमें आप सुंदर दिखाई देंगी। मार्केट में यह साड़ी आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Border Design Saree: देखें बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ियों के नए डिजाइंस, हर जगह पहनने के आएंगी काम
इस बार स्टाइल करें ये साड़ी। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। साड़ी के साथ आप अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज को स्टाइल कर पाएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों