herzindagi
pearl earring designs for round face

Karwa Chauth 2023: गोल चेहरे पर खूब जचेंगे पर्ल इयररिंग्स के ये डिजाइंस

करवाचौथ के खास मौके पर सूट, साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप पर्ल के इन इयररिंग डिजाइंस को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो ये आप पर खूब जचेंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-04, 11:07 IST

Earring Designs: करवाचौथ के खास मौके पर महिलाएं सजने-संवरने मे कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। आउटफिट हो, एक्सेसरीज हों या फिर मेकअप और हेयरस्टाइल, इस खास दिन महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए सारे जतन करती हैं। वैसे, स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि इस खास मौके पर आप सूट या साड़ी जो भी पहनें, उसके साथ एक्सेसरीज का चुनाव सोच-समझकर करें। एथनिक आउटफिट के साथ पर्ल इयररिंग्स खूब जचते हैं और ये आपके लुक को और खास बनवा सकते हैं। खासकर, अगर आपका चेहरा गोल है, तो इस तरह के इयररिंग्स आप पर खूब फबेंगे।

पर्ल स्टड इयररिंग्स

peart studs

इससे मिलते-जुलते इययरिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के इयररिंग्स आपके करवाचौथ लुक को कंप्लीट करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। खासकर, अगर आप ज्यादा हैवी या लटकन वाले इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह के इयररिंग्स के साथ आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर हाई पोनी भी बना सकती हैं।

पर्ल झुमकी इयररिंग्स

pearl jumkis

अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ ये डोम शेप पर्ल झुमकी आपको परफेक्ट लुक देंगी। ये इयरिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रूपये में मिल जाएंगे। आप बीच के स्टोन का कलर साड़ी से मिलता हुआ या फिर कंट्रास्ट में चुनें। गोल चेहरे पर ये इयररिंग्स बहुत अच्छे लगेंगे। गले में सिंपल चेन या फिर सिर्फ मंगलसूत्र (मंगलसूत्र के डिजाइंस) के साथ भी आप इसे पियर कर सकती हैं। हैवी वर्क साड़ी के साथ इसे पहनें और लुक को पूरा करने के लिए बालों में मेसी बन बनाकर गजरा लगाएं।

यह भी पढ़ें- आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाएंगी इयररिंग्स के ये खास डिजाइंस

पर्ल चांदबाली इयररिंग्स

chandbali earring designs

एथनिक वियर के साथ चांदबालियां वैसे भी बहुत खूबसूरत लगती हैं लेकिन ये कुंदन और पर्ल वर्क वाली चांदबाली आपके लुक में चार-चांद लगा सकती है। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 300-400 रूपये में मिल जाएंगे। राउंड फेस पर ये खूब जचेंगी। अगर आप अपने लुक को और खास बनाना चाहती हैं, तो  कुंदन वर्क में इसके साथ चोकर भी पहन सकती हैं। इसके साथ बालों में लाल गुलाब काफी खूबसूरत लगेगा। 

यह भी पढ़ें- हरे रंग की साड़ी के साथ पहनें ये पर्ल इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

 

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।