मंगलसूत्र तो आप हर सुहागन के गले में जरुर देखेंगी लेकिन मार्केट में अब ऐसे मंगलसूत्र के डिज़ाइन आ चुके हैं जो सिर्फ गले में ही नहीं पहने जाते बल्कि आप उसे अपने हाथों में भी पहन सकती हैं। आपकी शादी होने वाली है याफिर आप अपने लिये नया मंगलसूत्र बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो आप ये लेटेस्ट डिज़ाइन के मंगलसूत्र जरुर देख लें।
मॉर्डन ज़माने में लड़कियों को भारी और लंबे मंगलसूत्र पसंद नहीं होते वो ऐसे मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं जिसे पहनकर वो आसानी से कहीं भी घूम सकें वो उनकी इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाए। जिन लड़कियों को गोल्ड की चेन पहनना पसंद हैं और वो जॉब करती हैं उन्हें शादी के बाद अपने लिए इस तरह का एक मंगलसूत्र जरुर बनवाना चाहिए ये आपको गोल्ड की चेन जैसा लुक ही देगा।
शादी के समय गोल्ड की चूड़ियां और कड़े तो हर लड़की को मिलते हैं और वो उन्हें अपने हाथों में पहनती भी हैं लेकिन क्या आपने मंगलसूत्र वाली चूड़ियों और कड़े के ये डिज़ाइन इससे पहले देखे थे अगर नहीं तो आप आज ही इस तरह के डिज़ाइन अपने लिए देखकर बनवा सकती हैं। ऐसी चूड़ियां आपकी कलाईयों में देखकर आपकी मैरिड फ्रेंड्स भी इसे अपने लिए जरुर डिज़ाइन करवाएंगी।
शिल्पा शेट्टी के हाथों में जब से ये ब्रेस्लेट वाला मंगलसूत्र उनके फैंस ने देखा है ये डिज़ाइन पॉपुलर हो चुके है। हालांकि ये डिज़ाइन काफी पुराना है जिसे साउथ की महिलाएं ज्यादातर पहनना पसंद करती थी लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस मंगलसूत्र को देखने के बाद ये फैशन में आ चुका है।
इस ब्स्लेट मंगलसूत्र में भी की डिज़ाइन आते हैं आप अपने बजट के हिसाब से गोल्ड या डायमंड का मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।
पेंडेंट वाला मंगलसूत्र का डिज़ाइन अब पुराना हो चुका है। इस तरह के चेन वाले और खासकर लड़ी वाले मंगलसूत्र के डिज़ाइन इन दिनों मार्केट में काफी डिमांड में है। इस तरह के मंगलसूत्र पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरुरत भी नहीं होती ये आपके लुक को पार्टी में भी कम्पलीट लुक देते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन जो मंगलसूत्र पहनती है वो उसके साथ मैचिंग के डायमंड इयररिंग भी पहनती हैं। मंगलसूत्र के पेंडेंट के डिजाइन से मैचिंग इयररिंग भी इन दिनों काफी फैशन में है। हालांकि ये आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप मंगलसूत्र के साथ इयररिंग खरीदना चाहेंगी या नहीं। वैसा आपका बजट अगर आज कम हो तो आप ऐसा मंगलसूत्र आज खरीद लें और बाद में उसके मैचिंग के इयररिंग भी बनवा लें जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन के मंगलसूत्र के साथ इयररिंग बने हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।