मंगलसूत्र के वो टॉप 5 डिज़ाइन जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखे होंगे

मंगलसूत्र तो आप हर सुहागन के गले में जरुर देखेंगी लेकिन मार्केट में अब ऐसे मंगलसूत्र के डिज़ाइन आ चुके हैं जो सिर्फ गले में ही नहीं पहने जाते बल्कि आप उसे अपने हाथों में भी पहन सकती हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-26, 16:50 IST
latest mangalsutra designs in gold diamond main

मंगलसूत्र तो आप हर सुहागन के गले में जरुर देखेंगी लेकिन मार्केट में अब ऐसे मंगलसूत्र के डिज़ाइन आ चुके हैं जो सिर्फ गले में ही नहीं पहने जाते बल्कि आप उसे अपने हाथों में भी पहन सकती हैं। आपकी शादी होने वाली है याफिर आप अपने लिये नया मंगलसूत्र बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो आप ये लेटेस्ट डिज़ाइन के मंगलसूत्र जरुर देख लें।

मॉडर्न मंगलसूत्र का डिज़ाइन

latest mangalsutra designs chains new

मॉर्डन ज़माने में लड़कियों को भारी और लंबे मंगलसूत्र पसंद नहीं होते वो ऐसे मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं जिसे पहनकर वो आसानी से कहीं भी घूम सकें वो उनकी इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाए। जिन लड़कियों को गोल्ड की चेन पहनना पसंद हैं और वो जॉब करती हैं उन्हें शादी के बाद अपने लिए इस तरह का एक मंगलसूत्र जरुर बनवाना चाहिए ये आपको गोल्ड की चेन जैसा लुक ही देगा।

मंगलसूत्र वाली चूड़ियां

latest mangalsutra designs in gold diamond bangles new

शादी के समय गोल्ड की चूड़ियां और कड़े तो हर लड़की को मिलते हैं और वो उन्हें अपने हाथों में पहनती भी हैं लेकिन क्या आपने मंगलसूत्र वाली चूड़ियों और कड़े के ये डिज़ाइन इससे पहले देखे थे अगर नहीं तो आप आज ही इस तरह के डिज़ाइन अपने लिए देखकर बनवा सकती हैं। ऐसी चूड़ियां आपकी कलाईयों में देखकर आपकी मैरिड फ्रेंड्स भी इसे अपने लिए जरुर डिज़ाइन करवाएंगी।

ब्रेस्लेट वाला मंगलसूत्र

latest mangalsutra designs bracelet

शिल्पा शेट्टी के हाथों में जब से ये ब्रेस्लेट वाला मंगलसूत्र उनके फैंस ने देखा है ये डिज़ाइन पॉपुलर हो चुके है। हालांकि ये डिज़ाइन काफी पुराना है जिसे साउथ की महिलाएं ज्यादातर पहनना पसंद करती थी लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस मंगलसूत्र को देखने के बाद ये फैशन में आ चुका है।

इस ब्स्लेट मंगलसूत्र में भी की डिज़ाइन आते हैं आप अपने बजट के हिसाब से गोल्ड या डायमंड का मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।

लड़ी वाला मंगलसूत्र

latest mangalsutra designs ladi

पेंडेंट वाला मंगलसूत्र का डिज़ाइन अब पुराना हो चुका है। इस तरह के चेन वाले और खासकर लड़ी वाले मंगलसूत्र के डिज़ाइन इन दिनों मार्केट में काफी डिमांड में है। इस तरह के मंगलसूत्र पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरुरत भी नहीं होती ये आपके लुक को पार्टी में भी कम्पलीट लुक देते हैं।

latest mangalsutra designs with topas

ऐश्वर्या राय बच्चन जो मंगलसूत्र पहनती है वो उसके साथ मैचिंग के डायमंड इयररिंग भी पहनती हैं। मंगलसूत्र के पेंडेंट के डिजाइन से मैचिंग इयररिंग भी इन दिनों काफी फैशन में है। हालांकि ये आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप मंगलसूत्र के साथ इयररिंग खरीदना चाहेंगी या नहीं। वैसा आपका बजट अगर आज कम हो तो आप ऐसा मंगलसूत्र आज खरीद लें और बाद में उसके मैचिंग के इयररिंग भी बनवा लें जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन के मंगलसूत्र के साथ इयररिंग बने हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP