45 की उम्र में करिश्मा कपूर के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स आपको देंगे परफेक्ट लुक, दिखेंगी जवां

साड़ी में स्टाइलिश नजर आने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजों को अपने बॉडी शेप के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए।

 
karisma kapoor saree designs

45 के बाद अपने लिए परफेक्ट साड़ी डिजाइन चुनना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में साड़ी की काफी बड़ी कलेक्शन देखने को मिल जाएगी।

सेलिब्रिटी फैशन को री-क्रिएट करना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर सोशल मीडिया पर वायरल हुए लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। । तो चलिए आज हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं करिश्मा कपूर के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-

मल्टी शेड साड़ी लुक

सीक्वेन साड़ी आजकल काफी चलन में है। इस साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको लाइट वेट में सीक्वेन की जगह प्रिंटेड डिजाइन में भी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में मिनिमल ज्वेलरी लुक स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें : 50 Plus Fashion: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो एक्ट्रेस भाग्यश्री के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

black and white saree

मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह की साड़ी आपको बेस्ट लुक देने में मदद कर सकती हैं। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर अब्राहम और ठाकोर ने डिजाइन किया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें : Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

गोल्डन कलर साड़ी

golden saree

गोल्डन कलर अपने आप में ही काफी आइकोनिक लुक देने में मदद करता है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक में ग्रीन एमरल्ड डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल किया जा सकता है।

अगर आपको ये साड़ी डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP