फैशन और स्टाइल की बात की जाए तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है। आम महिलाएं हमेशा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल और फैशन को ही फॉलो करती हैं। ऐसे में हर किसी को अलग-अलग एक्ट्रेसेस का अंदाज पसंद आता है। मगर, बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्ता की बात की जाए तो बेगम करीना कपूर का नाम टॉप 5 में ही आ जाता है। करीना कपूर के फैशनेबल अंदाज का कोई जवाब नहीं है। करीना हर आउटफिट में ग्लैमरस नजर आती हैं। मगर, आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि करीना कपूर के हर आउटफिट की कीमत आसमान छूती हुई होती है। केवल कपड़े की कीमत सुन कर ही आपको शॉक लग सकता है। तो चलिए आज हम आपको करीना कपूर की वॉर्डरोब के 5 मेहंगे आउटफिट्स की कीमत के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो करीना कपूर के इन दिलकश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
ब्लैक कलर बोहो ड्रेस
करीना कपूर फिल्मों के साथ-साथ आजकल रियालिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ को जज भी कर रही हैं। इस शो के हर एपिसोड में करीना कपूर के अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। वह हर एपिसोड में महंगे महंगे कपड़े पहन कर आती हैं। हालही में वह एक एपिसोड में ब्लैक कलर की बोहो ड्रेस पहन कर आईं। उनकी यह ड्रेस सिल्विया टेरासी लेबल की है। इस ड्रेस की कीमत 114068 रुपए है। आपको बता दें कि इस ड्रेस के साथ करीना कपूर ने आम्रपाली ज्वेलर्स की ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी। स्मोकी आई और न्यूड लिप्स में वह कमाल की लग रही थीं। करीना की ड्रेस की तरह उनका यह अंदाज भी बेहद खूबसूरत था।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर खान की फिल्मों के बारे में कितना जानती हैं, क्विज खेलें और जानें
ऑफ शोल्डर ग्रीन रैप ड्रेस
आपको बता दें कि डांस रियालिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 7’ के एक एपिसोड में करीना कपूर ने Ziad Germanos की डिजाइन की हुई डार्क ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में ग्रीन ड्रैप था। इस ड्रैप को करीना ने अपनी कमर में बांध रखा था। उनका यह स्टाइलिश अंदाज बहुत ही अच्छा लग रहा था। बताया जा रहा है कि इस ड्रेस की कीमत 165238 रुपए थी। Ziad Germanos की वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत $2,310.00 हैं।सैफ से पहले करीना कपूर को इस एक्टर पर था क्रश
करीना कपूर की रेड ड्रेस
कुछ समय पहले की बात है जब करीना कपूर को उनके हसबैंड एवं एक्टर सैफ अली खान के साथ देखा गया था। वह अपनी ननद सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च ईवेंट में आई थीं। इस इवेंट में करीना कपूर ने फैशन डिजाइनर बिभू मोहपत्रा की डिजाइन की हुई बेहद स्टनिंग रेड ड्रेस पहनी थीं। इस ड्रेस की कीमत 5 लाख रुपए से भी ज्यादा थी। टर्टेल नेकलाइन चेस्ट ओपन ड्रेस में करीना बेहद हॉट नजर आ रही थीं।
करीना की पिंक हार्ट ड्रेस
करीना की जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज’ आने वाली है। इस फिल्म को लेकर करीना कफी चर्चा में हैं मगर, इससे भी ज्यादा चर्चा करीना की तब हुई जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें Paule Ka द्वारा डिजाइन की हुई हार्ट स्टटेड पिंक ड्रेस में देखा गया। इस ड्रेस की कीमत 166554 रुपए की थी। इस स्ट्रेपलेस पिंक ड्रेस के बीचों बीच पिंक हार्ट लगा हुआ था। यह ड्रेस पूरी फ्रिलनूमा पैटर्न की थी। इस ड्रेस में करीना कपूर कफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।नो मेकअप लुक पर ट्रोल हुई करीना कपूर
करीना कपूर का फ्रिंज टॉप
कुछ दिनों पहले करीना कपूर अपनी बहन करिशमा कपूर और मां बबीता के साथ विकेशन पर लंदन गई थीं वहां करीना ने ग्यूसी (Gucci) ब्रांड का टैंक टॉप पहना था। इस टॉप को पहने हुए करीना कपूर की एक तस्वीर बहुत वायरल हुई थी। तस्वीर में करीना ने जो टॉप पहना उसमें ब्लैक पोलका डॉट्स प्रिंट था और हाफ स्ट्रॉबेरी बनी थी। साथ ब्रांड का नाम Gucci भी लिखा था। यह टॉप फेदर कट हेम लाइन का था।
यह ग्यूसी के समर स्प्रिंग कलेक्शन का टॉप था, जो दिखने में बेहद साधारण था मगर इस टॉप की कीमत अगर आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। सिंपल सा दिखने वाला यह टॉप बेहद कैजुअल और आरामदायक है। मगर, इसकी कीमत आसमान छूती हुई है। इसकी कीमत 70 हजार रुपए है। आम महिलाएं इतनी कीमत में शायद 70 टॉप खरीद सकती हैं या फिर इससे भी ज्यादा।
करीना कपूर का बलू गाउन
करीना कपून 2019 की न्यू ईयर पार्टी में मैटेलिक ब्लू कलर के गाउन को पहना था। यह गाउन 9 लाख 26 हजार रुपए का था। उनका यह गाउन फैशन डिजाइनर पूनम डामानिया ने डिजाइन किया था। डीप नेक लुक वाले इस ब्लू स्लिट गाउन में करीना कपूर बेहद हॉट लग रही थीं।
इस पूरे गाउन पर सीक्वेंस वर्क था। करीना कपूर का यह गाउन भी काफी चर्चा का विषय रहा था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों