साल भर के इंतजार के बाद ईद का त्योहार एक बार फिर अपने साथ ढेरों उत्साह और खुशियों के रंग साथ ला रहा है। यह मौका बेहद खास होता है। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं। यही नहीं कई हाउसपार्टी में भी शिरकत करनी पड़ती है। इस मौके पर महिलाओं के अंदर भी बहुत उत्साह होता है। यह उत्साह त्योहार के साथ सजने संवरने का भी होता है। ईद के मौके पर महिलाएं बॉलीवुड की बेगम यानि करीना कपूर से सजने संवरने के आइडियाज ले सकती हैं। दरअसल, एक प्राइम वेडिंग मैग्जीन के लिए करीना कपूर ने हालहि में एक फोटो शूट कराया है। इस फोटोशूट में उन्हें एथनिक लुक में देखा जा सकता है। करीना कपूर के 4 एथनिक लुक इस फोटोशूट में नजर आ रहे हैं। सभी लुक्स में करीना कपूर लाजवाब नजर आ रही हैं। अगर आप भी करीना कपूर की तरह खूबसूरत और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आपको उनसे फैशन टिप्स जरूर लेने चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:जानें करीना कपूर के 70 हजार रुपए के इस टॉप की खासियत
करीना कपूर ने इस तस्वीर में सेलमन पिंक टुएल एवं सिल्क लेहंगा पहना है। उनकी हैंड क्राफ्टेड स्कर्ट को गार्डन की थीम पर तैयार किया गया है। में ज्वैल्ड मोर और फूलों को साफ देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह आईया फैशन डिजाइनर रिंपल एंड हरदीप ने 18 सेंचुरी की फ्रेंच "chinoserie" टेक्सटाइल से लिया है। इसमें रेशम और कश्मीरी तिल्ला वर्क के साथ हैंड कट पैलेट्स और सेमी स्टोंस का काम किया गया है। इस लेहंगे के साथ करीना ने क्रिस्टल वर्क वाले ऑफशोल्डर ब्लाउज को क्लब किया है। इस ब्लाउज की स्लीव्ज ड्रामैटिक रफल्ड स्टाइल हैं जो ब्लाउज को विंटेज लुक दे रही हैं। इस लेहंगे के साथ करीना कपूर ने कुंदर वर्क वाला हैवी चोकर नेकलेस पहना है। करीना कपूर के पतले होने का राज है उनकी ‘Size Zero Diet’
इसे जरूर पढ़ें:चोटी लगती है बोरिंग, करीना की तरह दें स्टाइलिश लुक
करीना कपूर ने इस तस्वीर में डव ग्रे कलर की साड़ी पहनी है। इस हैंडक्राफ्टेड साड़ी में रेशम का काम और सिल्वर वर्क किया गया है। इस साड़ी में करीना कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस विंटेज लुक वाली साड़ी में हैंड कट सीक्वेंस वर्क और हैंड एम्ब्रॉयड्री भी है।बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब
साड़ी के हेम पर कटवर्क है और इस साड़ी के स्ट्राइप स्टाइल ब्लाउज पर क्रिस्टल वर्क किया गया है। इस लुक के साथ करीना कपूर ने कानों मोतियों के लटकन वाले ईयरिंग्स और हाथों में कड़े पहन रखे हैं। करीना कपूर के ‘वॉट्सऐप ग्रुप’ की सीक्रेट
करीना कपूर का तीसरा लुक भी लाजवाब है। उन्होंने स्मोकी गोल्ड टुएल और सिल्क के लेहंगे को पहना हुआ है। इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। करीना की हैंड क्राफ्टेड स्कर्ट पर फ्लोरल मोटिफ्स लेहंगे को विंटेज लुक दे रहे हैं। पूरे लेहंगे पर ज्योमैट्रिेक पैटर्नस हैं। लेहंगे पर रेशम, जारडोजी और सेमी प्रेशियस स्टोंस का काम किया गया है। इस लेहंगे को करीना ने ऑफ शोल्डर क्रिस्टल फ्रिंज वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयरअप किया है। करीना कपूर ख़ान का कम्फर्टेबल आउटफिट है पजामा
करीना कपूर ने अपने चौथे लुक में रोज कुर्ती और शरारा पहना है। ईद के लिए करीना कपूर का यह आउटफिट बेस्ट है। करीना कपूर की इस ड्रेस को बहुत ही खूबसूर फ्लोरल मोटिफ्स और मल्टी ह्यूड एपलिक वर्क किया गया है।
इसके साथ ही कुर्ती में ज्वैल्ड पीकॉक, बादला वर्क, रेशम हैंड कट सीक्वेंस , सेमी प्रेशियस स्टोंस ओर मारोड़ी एम्ब्रौयडरी कई गई है। इसे बेहद खूबसूरत शीर फैब्रिक वाले दुपट्टे के साथ पेयरअप किया गया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।