बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फैशनेबल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप 10 में आती हैं। 35 प्लस होने के बावजूद करीना कपूर ने अपने फिगर और स्टाइल दोनों बहुत ही अच्छी तरह से मेंटेन कर रखा है। वह दिखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही स्टाइलिश भी हैं। स्टाइल के मामले में करीना कापूर का कोई जवाब नहीं है। करीना स्टाइल के मामले में कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। बात चाहें किसी ईवेंट में जाने की हो या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने की करीना हमेशा स्टाइलिश अवतार में रहती हैं। करीना कपूर को मेहंगे और ट्रेंडी कपड़े पहनने का शौक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर ने वॉट्सऐप पर एक ‘गट्स’ नाम का ग्रुप बना रखा है। करीना के साथ इस इस ग्रुप में बॉलीवुड की कई फैशनेबल एक्ट्रेसेस जुड़ी हुई हैं। इस ग्रुप में केवल फैशन की बातें होती हैं। करीना कपूर खुद बहुत फैशनेबल हैं और हमेशा ही उनके लुक्स और आउटफिट्स चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। करीना कपूर द्वारा पहना गया एक टॉप हॉट टॉपिक बन गया है। करीना कपूर के टॉप से ज्यादा उसकी कॉस्ट की चर्चा हो रही है। दरअसल, यह बेहद मेहंगा टॉप है।
इसे जरूर पढ़ें: चोटी लगती है बोरिंग, करीना की तरह दें स्टाइलिश लुक
दरअसल, करीना कपूर अपनी बहन करीना और मॉम बबीता के साथ आजकल छुट्टियां मना रही हैं। वह इस वक्त अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं। करीना कपूर की सिस्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में करीना कपूर अपनी सिस्टर करिश्मा और मां बबीता के साथ चिल आउट करते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह काफी कम्फर्टेबल ड्रेस में दिख रही हैं। करीना ने ग्यूसी (Gucci) ब्रांड का टैंक टॉप पहन रखा है। यह टॉप ब्लैक पोलका डॉट्स प्रिंट का हैऔर इसमें हाफ स्ट्रॉबेरी बनी हैं। साथ ब्रांड का नाम Gucci भी लिखा है। यह टॉप फेदर कट हेम लाइन का है।आपको बता दें कि पोलाका डॉट्स इस वक्त ट्रेंड में हैं।
यह ग्यूसी के समर स्प्रिंग कलेक्शन का टॉप हैं दिखने में बेहद साधारण इस टॉप की कीमत अगर आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। सिंपल सा दिखने वाला यह टॉप बेहद कैजुअल और आरामदायक है। मगर, इसकी कीमत आसमान छूती हुई है। इसकी कीमत 70 हजार रुपए है। आम महिलाएं इतनी कीमत में शायद 70 टॉप खरीद सकती हैं या फिर इससे भी ज्यादा। करीना कपूर ने इस टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी है। इस आउटफिट में करीना कपूर बेहद कूल नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश
View this post on Instagram
करीना ने पहली बार इतने मेहंगे कपड़े पहन कर सबको नहीं चौकाया है। पहले भी करीना कपूर ने मैटेलिक ब्लू कलर के गाउन को पहना था। यह गाउन 9 लाख 26 हजार रुपए का था। उनका यह गाउन फैशन डिजाइनर पूनम डामानिया ने डिजाइन किया था। डीप नेक लुक वाले इस ब्लू स्लिट गाउन में करीना कपूर बेहद हॉट लग रही थीं। इस पूरे गाउन पर सीक्वेंस वर्क था। करीना कपूर का यह गाउन भी काफी चर्चा का विषय रहा था।
वैसे करीना कपूर हमेशा ही ब्रांड और कॉस्ट पर नजर रखती हैं। ओकेजन कोई भी हो, करीना कभी भी अपने लुक्स के साथ समझौता नहीं करती हैं। आप करीना कपूर के फैशनेबल अंदाज यहां भी देख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।