सबसे हल्का और कंफर्टेबल फील देने वाला ऑर्गेन्जा फैब्रिक स्टाइलिश और रिच लुक देता है। फैशनेबल कपड़ों के लिहाज से ऑर्गेंजा काफी अपीलिंग माना जाता है। आज के समय में यह पॉलिएस्टर और नायलॉन से भी तैयार किया जाता है। लेकिन पुराने समय में इसे सिल्क से बनाया किया गया था। ऑरगेंजा के इवनिंग गाउन, साड़ी, सूट और एथनिक वियर देखने में काफी खूबसूरत नजर आते हैं। अगर ऑर्गेन्जा के इतिहास की बात करें तो यह शब्द 'ऑर्गेनाइज' से बना है। ऑर्गेंजा फैब्रिक की मैन्युफैक्चरिंग चीन, इटली, अमेरिका और भारत में होती है, लेकिन सिल्क ऑर्गेनसा का उत्पादन विशेष रूप से चीन में ही होता है। इस फैब्रिक की शुरुआत कपड़ों को क्लासी लुक देने के लिए की गई थी और आज भी इसकी पॉपुलेरिटी बरकरार है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने वार्ड्रोब में ऑर्गेंजा फैब्रिक को खासतौर पर तरजीह देती हैं। करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस ने इस फैब्रिक को अट्रैक्टिव तरीके से शोकेस किया है। इन एक्ट्रेसेस के ऐसे ही मनमोहक लुक्स के बारे में आइए जानते हैं-
अगर आप ऑफिस में अपना लुक सोबर और सिंपल रखना चाहती हैं और अपने लुक को दूसरों से अलग भी रखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली रेड साड़ी पहन सकती हैं। यहां आलिया ने picchika की hand painted Classic red organza saree पहनी है, जिस पर ब्लैक कलर के प्रिंट और हैंड एंब्रॉएड्री वाला Gota का काम नजर आ रहा है। ऑफिशियल मीटिंग हों या कोई प्रजेंटेशन, ऐसा लुक घर के साथ-साथ ऑफिस में भी बढ़िया लगता है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर ऑर्गेंजा साड़ी पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Fashion Corner Present Wine Organza Digital Print Saree With Banglory Blouse, जिसकी M.R.P. ₹2,999.00 है, आप सिर्फ ₹995.00 में घर बैठे पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: साल 2020 के ये हैं 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स
ऑर्गेंजा फैब्रिक पर प्रिंट ग्लो करते हुए नजर आते हैं। इस शियर फैब्रिक में अगर आप ग्लैमरस लुक में नजर आना चाहती हैं तो करीना कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां करनी कपूर ने ऑर्गेंजा साड़ी के साथ वन शोल्डर ब्लाउज पहना है। अपनी इस लुक को सिंपल और कैजुअल रखते हुए करीना ने कानों में गोल्डन इयरिंग्स पहनी हैं, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं। आकर्षक दामों में ऑर्गेंजा साड़ी यहां से पाएं
इसे जरूर पढ़ें: फेस्टिव सीजन में करिश्मा कपूर के इन 5 साड़ी लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अगर आप बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेसेस की तरह दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां शिल्पा ने व्हाइट बेस वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने विदाउट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। शिल्पा के गले में मैचिंग ज्वैलरी और बालों में व्हाइट कलर का फूल उनके इस लुक को और भी ज्यादा अपीलिंग बना रहे हैं।
View this post on Instagram
अगर आप ब्लू कलर की ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो कंगना रनौत का ये लुक भी काफी इंस्पायरिंग है। यहां कंगना ने cobalt blue कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें कढ़ाई काफी बारीक है। इस साड़ी में फ्लोरल प्रिंट के साथ फ्रिल्स भी काफी अट्रैक्टिव लग रह हैं।
View this post on Instagram
अगर आप घर पर या दोस्तों के साथ किसी खास मौके के लिए पार्टी प्लान कर रही हैं तो कैटरीना कैफ के इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसे डिजाइन किया है अनामिका खन्ना ने। पीच कलर के इस लहंगे के साथ व्हाइट दुपट्टा परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है और दुपट्टे के किनारे पर एंब्रॉएड्री भी ड्रेस के लुक को एनहांस कर रही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।