herzindagi
bollywood actresses organza fashion shilpa shetty alia bhatt kareena kapoor main

ऑर्गेंजा ड्रेसेस में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी का ये खूबसूरत लुक देखिए

ऑर्गेंजा ड्रेसेस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी और आलिया भट्ट की इन ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2020-03-10, 09:40 IST

सबसे हल्का और कंफर्टेबल फील देने वाला ऑर्गेन्जा फैब्रिक स्टाइलिश और रिच लुक देता है। फैशनेबल कपड़ों के लिहाज से ऑर्गेंजा काफी अपीलिंग माना जाता है। आज के समय में यह पॉलिएस्टर और नायलॉन से भी तैयार किया जाता है। लेकिन पुराने समय में इसे सिल्क से बनाया किया गया था। ऑरगेंजा के इवनिंग गाउन, साड़ी, सूट और एथनिक वियर देखने में काफी खूबसूरत नजर आते हैं। अगर ऑर्गेन्जा के इतिहास की बात करें तो यह शब्द 'ऑर्गेनाइज' से बना है। ऑर्गेंजा फैब्रिक की मैन्युफैक्चरिंग चीन, इटली, अमेरिका और भारत में होती है, लेकिन सिल्क ऑर्गेनसा का उत्पादन विशेष रूप से चीन में ही होता है। इस फैब्रिक की शुरुआत कपड़ों को क्लासी लुक देने के लिए की गई थी और आज भी इसकी पॉपुलेरिटी बरकरार है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने वार्ड्रोब में ऑर्गेंजा फैब्रिक को खासतौर पर तरजीह देती हैं। करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस ने इस फैब्रिक को अट्रैक्टिव तरीके से शोकेस किया है। इन एक्ट्रेसेस के ऐसे ही मनमोहक लुक्स के बारे में आइए जानते हैं-

रेड ऑर्गेंजा साड़ी में आलिया भट्ट

bollywood actresses organza fashion alia bhatt saree

 

अगर आप ऑफिस में अपना लुक सोबर और सिंपल रखना चाहती हैं और अपने लुक को दूसरों से अलग भी रखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली रेड साड़ी पहन सकती हैं। यहां आलिया ने picchika की hand painted Classic red organza saree पहनी है, जिस पर ब्लैक कलर के प्रिंट और हैंड एंब्रॉएड्री वाला Gota का काम नजर आ रहा है। ऑफिशियल मीटिंग हों या कोई प्रजेंटेशन, ऐसा लुक घर के साथ-साथ ऑफिस में भी बढ़िया लगता है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर ऑर्गेंजा साड़ी पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Fashion Corner Present Wine Organza Digital Print Saree With Banglory Blouse, जिसकी M.R.P. ₹2,999.00 है, आप सिर्फ ₹995.00 में घर बैठे पा सकती हैं। 

 

इसे जरूर पढ़ें: साल 2020 के ये हैं 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स

करीना कपूर की तरह पहनें पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी

bollywood actresses organza fashion kareena kapoor

 

ऑर्गेंजा फैब्रिक पर प्रिंट ग्लो करते हुए नजर आते हैं। इस शियर फैब्रिक में अगर आप ग्लैमरस लुक में नजर आना चाहती हैं तो करीना कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां करनी कपूर ने ऑर्गेंजा साड़ी के साथ वन शोल्डर ब्लाउज पहना है। अपनी इस लुक को सिंपल और कैजुअल रखते हुए करीना ने कानों में गोल्डन इयरिंग्स पहनी हैं, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं। आकर्षक दामों में ऑर्गेंजा साड़ी यहां से पाएं

 

इसे जरूर पढ़ें:  फेस्टिव सीजन में करिश्मा कपूर के इन 5 साड़ी लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

फ्लोरल प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ी में शिल्पा शेट्टी 

bollywood actresses organza fashion shilpa shetty 

 

अगर आप बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेसेस की तरह दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां शिल्पा ने व्हाइट बेस वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने विदाउट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। शिल्पा के गले में मैचिंग ज्वैलरी और बालों में व्हाइट कलर का फूल उनके इस लुक को और भी ज्यादा अपीलिंग बना रहे हैं। 

 

 

कोबाल्ट ब्लू साड़ी में कंगना रनौत

 

 

 

View this post on Instagram

#LadiesInAR • @team_kangana_ranaut • Midnight blue ruffle saree from #Atirah. . . . #AnushreeReddyOfficial #ARLadies #KanganaRanaut #AnushreeReddyDesigns #AnushreeReddyOutfit #AnushreeReddy #BollywoodFashion #FashionOnInsta #AR #Signature #Ruffle #IndianWear #Fashion #Love #Life # #LifeStyle

A post shared by Anushree Reddy (@anushreereddydesign) onJul 29, 2019 at 11:05pm PDT

 

अगर आप ब्लू कलर की ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो कंगना रनौत का ये लुक भी काफी इंस्पायरिंग है। यहां कंगना ने cobalt blue कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें कढ़ाई काफी बारीक है। इस साड़ी में फ्लोरल प्रिंट के साथ फ्रिल्स भी काफी अट्रैक्टिव लग रह हैं। 

 

 

अनामिका खन्ना की डिजाइनर ड्रेस में कैटरीना कैफ

 

 

 

View this post on Instagram

Katrina Kaif in an Anamika Khanna lehenga. Styled by @tanghavri Assisted by @karishmashaikhh Hair by @amitthakur_hair MUA @danielcbauer #katrinakaif #anamikakhanna #aklehengas

A post shared by ANAMIKA KHANNA (@anamikakhannabridal) onSep 2, 2019 at 10:32am PDT

 

अगर आप घर पर या दोस्तों के साथ किसी खास मौके के लिए पार्टी प्लान कर रही हैं तो कैटरीना कैफ के इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसे डिजाइन किया है अनामिका खन्ना ने। पीच कलर के इस लहंगे के साथ व्हाइट दुपट्टा परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है और दुपट्टे के किनारे पर एंब्रॉएड्री भी ड्रेस के लुक को एनहांस कर रही है।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।