तैयार होना हम सभी को पसंद होता है। वहीं ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए हम ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। ज्वेलरी में सबसे ज्यादा इयररिंग्स को पहना जाता है। इयररिंग्स के अलावा हाथों में चूड़ियों को पहनना बेहद पसंद किया जाता है।
Bangle Designs For Married Women: तीज-त्योहार के मौके पर हम ज्यादातर हैवी लुक वाली चूड़ियां पहनते हैं। कजरी तीज आने वाली है। इस मौके पर हरे और लाल रंग की चूड़ियां पहनी जाती है। तो आइये देखते हैं कजरी तीज के मौके पर हरे-लाल रंग की चूड़ियों के नए सेट के डिजाइंस। साथ ही, देखते और जानते हैं चूड़ियों के सेट बनाने के टिप्स-
मीनाकारी डिजाइन हरी-लाल चूड़ी सेट (Meenakari Bangle Designs)
फैंसी, हैवी और क्लासी डिजाइन की चूड़ियां हथेली में सजाना चाहती हैं तो इस तरह के चूड़ी डिजाइन को कंगन के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह की मीनाकारी कंगन को आप पतली वाली प्लेन हरी और लाल रंग की चूड़ियों के साथ में पहन सकती हैं। आपको इसमें लटकन वाली डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगी। हर तरह के हथों पर यह डिजाइन बेस्ट नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:Green Bangles: कलाइयों पर खूब जचेंगी हरी रंग की चूड़ियों के ये नए सेट, देखें डिजाइंस
हरी के साथ मल्टी-कलर चूड़ी सेट (Multi Colour Bangle Set)
हरी और लाल के अलावा आप रंग-बिरंगे डिजाइन वाले चूड़ी सेट को तीज के दिन पहनना चाहते हो तो इस तरह की थ्रेड वाली डिजाइन के साथ कुंदन वर्क चूड़ियां हथेली में सजा सकती हैं। इसके साथ आप जरकन वाली गोल्डन चूड़ी का सेट बनाकर भी हाथों में पहन सकती हैं। देखने में यह बेहद खूबसूरत लगेगा। इसे आप साड़ी से लेकर सूट के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह की चौड़ी डिजाइन की चूड़ी भारी हाथों के लिए बेस्ट रहती है।
इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस
फैंसी स्टोन डिजाइन चूड़ी सेट (Fancy Stone Bangle Designs)
हैवी वर्क वाली चूड़ियों के डिजाइंस पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्टोन वर्क चूड़ी सेट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपको कांच की चूड़ियों के साथ में मेटल में भी कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। फैंसी चूड़ियों के लिए प्लेन डिजाइन की चूड़ी सेट में खुद भी अपनी पसंद के स्टोन चिपका सकती हैं और घर में रखी पुरानी ही चूड़ियों की मदद से नया सेट तैयार कर सकती हैं।
अगर आपको हाथों के लिए चूड़ी की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Ajio, Punjab Trdaitional Jewellery,wow knos, gehna shop,rohikastore,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों