शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए दुल्हन अपने लुक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखती हैं। वहीं लुक की बात करें तो दुल्हन के लिए ज्वेलरी चुनना बेहद खास होता है और इसके लिए सबसे पहले आउटफिट के डिजाइन को समझना जरूरी होता है।
वैसे तो हम कंगन को हाथों पर बिना चूड़ी के भी पहन लेते हैं, लेकीन दुल्हन को इसे चूड़ा या चूड़ियों के साथ पहनना पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कंगन के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।
कुंदन डिजाइन कंगन
परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के चौड़े डिजाइन के कंगन खरीद सकती हैं। वहीं इस तरीके के डिजाइन वाले ब्राइडल कंगन आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पेंडेंट के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं यह पांच तरह की चेन्स, जानिए इनके बारे में
अनकट डायमंड कंगन
मॉडर्न और फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो अनकट डायमंड के कंगन खरीदकर पहन सकती हैं। इस तरह के कंगन देखने में काफी एक्सपेंसिव लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह के कंगन आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
पर्ल डिजाइन कंगन
एवरग्रीन फैशन में चलने वाली चीजों को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का पर्ल डिजाइन आपके लिय बेस्ट रहेगा। इस तरह के कंगन आप दिन के वेडिंग लुक यानी सटल ब्राइडल वियर में कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बढ़ाना चाहती हैं अपने हाथों की खूबसूरती तो पहने ये खूबसूरत बैंगल्स
मीनाकारी डिजाइन कंगन
बारीकी से बने डिजाइन के कंगन को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मीनाकारी डिजाइन के कंगन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। वहीं इस तरीके के हैवी लुक वाले कंगन आपको काफी रॉयल लुक देने में सहायता करेंगे। इस तरीके के कंगन आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आपको दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Gehna shop, Styles at life, muchmore
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों