herzindagi
meenakari earring designs

मीनाकारी इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके रक्षाबंधन लुक को बनाएंगे परफेक्ट

मीनाकारी ज्वेलरी किसी भी लुक को एलिगेंट और रॉयल टच देती है। मीनाकारी इयररिंग्स के डिजाइंस आपको रक्षाबंधन लुक को खास बना सकते हैं। इन्हें आपको अपनी ड्रेस और फेस शेप के हिसाब से चुनना है।
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 11:05 IST

किसी भी लुक को परफेक्ट बनान में एक्सेसरीज का खास रोल होता है। खासकर, जब आप त्योहारों के मौके पर एथनिक आउटफिट पहनतीं हैं, तो उसके साथ एक्सेसरीज का चुनाव सोच-समझ कर करें। जहां सही एक्सेसरीज आपके लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं। वहीं, अगर आप गलत एक्सेसरीज का चुनाव करती हैं, तो इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। एक्सेसरीज में इयररिंग्स अक्सर सभी लड़कियों की पसंद होते हैं। इयररिंग्स में कई तरह के पैटर्न्स और डिजाइंस एविलेवल होते हैं, जिन्हें आप अपनी फेस शेप और ड्रेस के हिसाब से चुन सकती हैं।

मीनाकारी इयररिंग्स आपके लुक को एलिगेंट और रॉयल टच दे सकते हैं। यह राजस्थान की एक ट्रेडेशनल आर्ट है। इस रक्षाबंधन आप अपनी एथनिक ड्रेस के साथ मीनाकारी इयररिंग्स के  इन डिजाइंस को चुन सकती हैं।

मीनाकारी पर्ल झुमका इयररिंग

meenakari peral earrings

अगर आप रक्षाबंधन पर एक एलीगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, जिसमें ट्रेडेशनल और मॉडर्न टच हो, तो इन इयररिंग्स को ट्राई करें। मीनाकारी वर्क के साथ पर्ल वाले ये इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी या फिर इंडो-वेस्टर्न के साथ भी काफी अच्छे लगेंगे। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रूपये में मिल जाएंगे।

स्टाइल टिप- ये इयररिंग्स आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल करें। बालों को वेवी लुक दें या फिर गजरे के साथ बन भी बना सकती हैं। गले में हल्की चेन पहनें या फिर हल्का पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाली तीज पर साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

मीनाकारी डोम झुमका इयररिंग

meenakari jhumka earrings

अगर आप कानों में तुछ हैवी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो इस तरह के इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। ये काफी लाइट वेट होते हैं और आप किसी भी ड्रेस के साथ इस तरह के मैचिंग इयररिंग्स ले सकती हैं। अगर आपका फेस ओवल है, तो इस तरह की डोम शेप झुमकी काफी अच्छी लगेंगी। आपको मार्केट में इससे मिलती-जुलती झुमकी 100-150 रूपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।

स्टाइल टिप- इस तरह की झुमकी के साथ बालों को खुला रखें। अनारकली सूट के साथ ये झुमकी खूब जचेंगी। वहीं, अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ हैवी नहीं पहन रही हैं, तो ये आपके लुक को आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप अपने लुक को और रॉयल बनाने के लिए मीनाकारी वर्क वाला चोकर पहनें।

मीनकारी पीकॉक शेप ड्रॉप इयररिंग्स

meenakari peacock shape earrings

मीनाकारी ज्वेलरी में पशु-पक्षियों की छवियों को अक्सर बनाया जाता है। यह डिजाइन भी कुछ इसी तरह का है। पीकॉप शेप वाले ये ड्रॉप इयररिंग्स, राउंड फेस पर अच्छे लगेंगे। इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में 200-250 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे।

स्टाइल टिप- इस तरह के इयररिंग्स के साथ आप बालों में कर्ल के साथ खुला रखें। बालों में फ्लोरल एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। बोल्ड लिप कलर और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों है मीनकारी इतनी खास, आप भी रॉयल्स की तरह यूं करें इसे स्टाइल

 

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।