herzindagi
history meenakari jewellery

जानें क्यों है मीनकारी इतनी खास, आप भी रॉयल्स की तरह यूं करें इसे स्टाइल

मीनाकारी एक बहुत ही अद्भुत कला है, जिसे ज्वेलरी में उकेरा जाता है। भारतीय ब्राइड्स के लिए यह बहुत अहम जगह रखती है।
Editorial
Updated:- 2022-04-01, 16:16 IST

कहते हैं एक महिला के लिए आभूषण से बढ़कर और कुछ नहीं होता। आभूषण आपके आउटफिट में चार चांद लगाता है। वहीं जब भारतीय ज्वेलरी की बात आती है, तो उनका इतिहास हमारे देश की तरह ही प्राचीन है। आपने बहुत-सी महिलाओं को अक्सर कलरफुल बोहेमियन ज्वेलरी को स्टाइल करते देखा होगा? क्या आपको पता है इस तरह की ज्वेलरी को मीनाकारी कहते हैं और यह राजस्थान की एक पुरानी और पारंपरिक ज्वेलरी है।

भारतीय दुल्हनें भी इस ज्वेलरी को अपने लहंगे के साथ स्टाइल करने के लिए जानी जाती है। इसकी बारीक तकनीक जो ज्वलेरी को एक रॉयल और एलिगेंट टच देती है, अपने आप में एक्जिक्यूजिट है। इसके इतिहास से लेकर स्टाइल करने के खास तरीके के बारे में आइए आपको इस आर्टिकल में बताएं-

मीनाकारी क्या है?

what is meenakari jewelry

मीनाकारी डिजाइनिंग मूल रूप से कलर्ड एनेमल के साथ ज्वेलरी में कोट या एन्ग्रेव की जाती है। इसके लिए कई अलग तरह के मेटल का उपयोग किया जा सकता है जिसमें पीतल, तांबा, चांदी और सोना शामिल हैं। गहनों में आमतौर पर एक लोकप्रिय डिजाइन या जानवरों की मूर्तियों या देवी-देवताओं की छवियां होती है। इसके पीछे विचार एक तस्वीर का रूप देना है। इनेमल को भरकर चित्रों के रूप को बढ़ाया जाता है। विभिन्न विषयों और अवसरों को खूबसूरती से व्यक्त करने और इसे उत्तम रूप देने के लिए मीनाकारी गहनों का उपयोग किया जाता है। यह मीनाकारी तकनीक की सबसे प्रशंसित विशेषताओं में से एक है जो इसे दूसरों से अलग करती है।

मीनाकारी का इतिहास क्या है?

इस अद्भुत आर्ट की उत्पत्ति पर्शिया में हुई थी, जिसके बाद मुगल आक्रमणकारियों द्वारा इसे भारत लाया गया। मीनाकारी आभूषण काफी देशी शैली के आभूषण थे, जो भारत में मेवाड़ के राजा मान सिंह के कारण लोकप्रिय हुए। शुरुआती दौर में राजा मान सिंह ने इसे अपने चित्रों और दरबार समारोहों के में दिखाना शुरू किया था। इसी के बाद 16वीं शताब्दी के जयपुर में, बाजार में मीनाकारी के आभूषणों की मांग में बढ़ गई।

लाहौर के शिल्पकारों, जिन्हें मेवाड़ के राजा मान सिंह द्वारा भारत लाया गया था, ने मीनाकारी के आभूषणों की मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए जयपुर और उसके आसपास अपना बेस स्थापित किया और फिर इनके डिजाइन्स को तैयार किया गया।

इसे भी पढ़ें : रोचक है टेम्पल ज्वेलरी का इतिहास, जानें इसे साड़ी के साथ स्टाइल करने का तरीका

कहां पॉपुलर है यह ज्वेलरी?

meenakari jewellery popular

वैसे तो मीनाकारी आभूषणों की मांग पूरे देश में है, लेकिन जयपुर में 16वीं शताब्दी से मीनाकारी आभूषणों का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, राज्य के कुछ अन्य हिस्से दुनिया भर में मीनाकारी आभूषणों के उत्पादन और व्यापार में प्रमुख हैं।

यह जानना दिलचस्प है कि सोने में बने मीनाकारी आभूषण ज्यादातर जयपुर, दिल्ली और बनारस के क्षेत्रों में पाए जा सकते हैं, जबकि चांदी में की गई मीनाकारी सबसे ज्यादा बीकानेर, उदयपुर और नाथद्वारा शहरों में की जाती है। मीनाकारी के आभूषणों की शीशे की एनामेलिंग प्रतापगढ़ के क्षेत्र से आती है, इसकी सस्ती कीमत के लिए अत्यधिक मांग है (मॉर्डन ब्राइड लुक के लिए मिनिमल ज्वेलरी सेट)।

मीनाकारी को कैसे करें स्टाइल?

साड़ी के साथ पहनें रानी हार

नई-नई दुल्हन हैं, तो अपनी बनारसी साड़ी के साथ मीनाकारी चोकर के साथ रानी हार पहनकर तैयार हो सकती हैं। अपने हेयरस्टाइल को स्लीक स्ट्रेट रखें या फिर करें। आप मीनाकारी प्रिंसेस नेकलेस का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।

how to style meenakari jewellery

सूट के साथ पहनें मीनाकारी झुमके

अगर आप ट्रेडिशनल सूट पहन रही हैं, तो उसके साथ भी मीनाकारी झुमके पहन सकती हैं। अनारकली और ब्रोकेड सूट्स के साथ भी यह ज्वेलरी कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा। चूंकि इयररिंग्स अपने आप में हैवी होते हैं और वह आपके सिंपल अटायर को भी शानदार बना सकते हैं (ट्रेंडी सलवार सूट डिजाइन)।

इसे भी पढ़ें : कुंदन से बिल्कुल अलग होती है पोल्की ज्वेलरी, जानें इससे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

मीनाकारी चांदबालियों को करें स्टाइल

आप ब्राइडल से हटके भी मीनाकारी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि इसे सिर्फ ब्राइड्स ही पहनती हैं। आप मीनाकारी वाली चांदबालियों को अपने साधाराण सूट या एथनिक स्टाइल के साथ पहनें।

हमें उम्मीद है मीनाकारी के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें। भारतीय ज्वेलरी के बारे में और जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Amazon, shutterstock, instagram@lovelyaishwarya

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।