जेनिफ़र ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान अपने फेवरेट स्टाइल आइकॉन के बारे में भी बात की। आइये जानते हैं जेनिफ़र के वार्डरॉब में कौनसी चीज़ें उन्हें बेहद प्यारी हैं और किस तरह के कपड़े उनके वार्डरॉब का हिस्सा हैं।
टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जेनिफ़र विंगेट फैशन की दुनिया में भी अच्छा ख़ासा नाम है। खुद जेनिफ़र भी नए स्टाइल और फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं और इन्हें फैशन मैगज़ीन पढ़ने का भी बहुत शौक है। लेकिन इसी के साथ जेनिफ़र को सिम्प्लिसिटी भी बहुत पसंद है उनका मानना है कि फैशन का मतलब लाउड दिखना नहीं है क्लासी दिखना है।
जेनिफ़र ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान अपने फेवरेट स्टाइल आइकॉन के बारे में भी बात की। आइये जानते हैं जेनिफ़र के वार्डरॉब में कौनसी चीज़ें उन्हें बेहद प्यारी हैं और किस तरह के कपड़े उनके वार्डरॉब का हिस्सा हैं।
Image Courtesy: @jenniferwinget/Instagram
जेनिफ़र ने हमें बताया कि मुझे फुटवियर्स बहुत पसंद है। मेरे वार्डरॉब में एक बहुत बड़ा सेक्शन है जो सिर्फ फुटवियर के लिए है। मेरे पास हर रंग की हील्स हैं, पोल्का डॉट्स के फ़्लैट Slippers, स्लिप इन Slippers भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। शूज़ भी मुझे हमेशा से पसंद है और गाउन, मिनी स्कर्ट या किसी भी आउटफिट के साथ शूज़ पहनने का जो ट्रेंड चला है, यह मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ज़रूरी नहीं है कि लॉन्ग गाउन के साथ आप हील्स पहने, मैचिंग स्नीकर्स भी बेहद कूल लगते हैं।
Read more: प्राग एक रोमांटिक शहर है, जेनिफर की Instagram feed देख आप भी यही कहेंगे
Image Courtesy: @jenniferwinget/Instagram
जेनिफ़र कहती हैं कि नीता लूला, अनीता डोंगरे और मनीष मल्होत्रा मेरे फेवरेट डिज़ाइनर्स हैं। किसी भी सिंपल से कपड़े को स्टाइलिश कैसे बनाना है... ये मेरे लिए जादू की तरह है जो सिर्फ गिने चुने लोग ही कर सकते हैं। इसके अलावा मैं बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ कंगना रनौत और सुष्मिता सेन को स्टाइल आइकॉन मानती हूँ, उन्हें फॉलो करती हूँ। ये दोनों अभिनेत्रियाँ कुछ भी कैरी कर सकती हैं और हर एक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। जिम लुक, एयरपोर्ट लुक या कोई रेड कारपेट लुक... ये दोनों बहुत ही बेहतरीन और कॉन्फिडेंट होकर खुद को कैरी करती हैं।
जेनिफ़र ने आगे कहा कि मुझे Subtle लुक्स ज्यादा पसंद है। कभी कभी लाउड और ट्रेंडी लुक ठीक है मगर मेरे वार्डरॉब ऐसे कपड़े कम ही मिलेंगे। मुझे लाइट कलर्स पसंद है, स्काय ब्लू, न्यूड कलर, व्हाईट, पिस्ता ग्रीन.... इसके साथ साथ मुझे इंडियन एम्ब्रोइडरी वाले वर्क के आउटफिट काफी अच्छे लगते हैं। चिकन, जोर्जेट और प्योर कॉटन कपड़ों की मैं दीवानी हूँ। अगर कहीं फंक्शन में जाना है तो मुझे गोल्डन कलर के साथ कुछ कॉन्ट्रास्ट कलर कैरी करना पसंद है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।