जाह्नवी और स्वरा के सूट पैंट्स बने इस सप्ताह के Worst Dresses

मैचिंग कलर या प्रिंट के सूट-ड्रेस को हर कोई कैरी नहीं कर सकता और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह हुआ जाह्नवी कपूर और जैकलिन फर्नांडिस के साथ।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-26, 17:01 IST
janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

मैचिंग कलर या प्रिंट के सूट-ड्रेस को हर कोई कैरी नहीं कर सकता और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह हुआ जाह्नवी कपूर और जैकलिन फर्नांडिस के साथ! वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी भी इस सप्ताह के Worst Dresses Of The Week की इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

जाह्नवी कपूर

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

डिज़ाइनर प्रबल गुरंग का यह ब्लैक बेस, व्हाइट फ्लॉवर प्रिंटेड आउटफिट जाह्नवी पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। मैचिंग वाइड लेंथ पैंट्स और मैचिंग जैकेट-टॉप के सतह जाह्नवी ने साइड पार्टेड पोनी टेल कैरी की है जो इस आउटफिट के साथ बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। हालांकि, जाह्नवी का मेकअप काफी अच्छा है।

दिया मिर्ज़ा

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

इस सप्ताह दिया मिर्ज़ा हमें शिमरी गोल्डन प्लेन लहंगे के साथ ब्लैक एंड गोल्डन जैकेट स्टाइल टॉप में नज़र आई। गोल्डन और गोल्डन ब्लैक अक यह कॉम्बिनेशन हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। मेकअप और हेयर्स परफेक्ट थे!

जैकलिन फर्नांडिस

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

जैकलिन रेड कारपेट पर रेड Chandini Whabi द्वारा स्टाइल किये गए इस रेड सूट पैंट्स में नज़र आई। डायमंड हैंड ज्वेलरी काफी अच्छी थी मगर हेयर्स के साथ भी कुछ एक्सपेरीमेंट किया जा सकता था। मेकअप भी थोड़ा लाउड था और सिर्फ रेड कलर कैरी करना अच्छी चॉइस नहीं थी।

स्वरा भास्कर

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

डिज़ाइनर वाणी मल्होत्रा ने स्वरा को इस सप्ताह स्टाइल किया था। उन्होंने चुना Ode To Odd के यह नेवी ब्लू वाइड लेंथ पैंट्स, मैचिंग ब्लाउज़ के साथ प्लेन ब्लू जैकेट जो कि बहुत ही वियर्ड कॉम्बिनेशन है। स्वर का मेकअप फिर भी थोड़ा ठीक था मगर ऑल ओवर ये लुक हमें बिलकुल पसंद नहीं आया।

राधिका आप्टे

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

राधिका आप्टे द्वारा कैरी किये गए ये ग्रीन शेड्स के प्लाज़ो पैंट्स काफी अच्छे हैं मगर राधिका ने इसे ब्लैक प्रिंटेड टॉप के साथ कैरी किया है जो इस पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। एक तरफ व्हाइट पर्ल्स गोल्डन इअरिंग्स अच्छे लग रहे हैं पर राधिका ने मेकअप भी बहुत कम किया है, इसी वजह से उनका यह लुक कुछ ख़ास नहीं लग रहा।

ऐश्वर्या राय बच्चन

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने बालों को रेड कलर करके अपने लुक को काफी बदला है। मगर इस सप्ताह उनके आउटफिट ने उन्हें फेल कर दिया। ब्लैक पैंट्स और ब्लैक टॉप अच्छा लग रहा है मगर, टॉप की जो net स्टाइल की स्लीव्स हैं उसने ऐश्वर्या के इस आउटफिट के लुक को पूरी तरह से Low कर दिया है। रेड लिपस्टिक और मेकअप परफेक्ट हैं।

शिल्पा शेट्टी

janhv kapoor and aishwarya rai bachchan inside

शिल्पा शेट्टी वैसे तो हर बार अपने आपको बहुत ही खूबसूरती से कैरी करती हैं मगर, कभी कभी कुछ आउटफिट उन पर सूट नहीं होते। शिल्पा की यह ड्रेस का डिज़ाइन तो अच्छा है मगर इसके प्रिंट पोलका डॉट्स अच्छे नहीं लग रहे इसके साथ कॉन्ट्रास्ट टच के लिए शिल्पा ने ग्रीन टैसल इयरिंग कैरी किये जो इस आउटफिट के साथ बिलकुल मैच नहीं हो रहे। हालांकि, ब्लैक हील्स और वेवी बाल शिल्पा पर काफी सूट हो रहे हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP