Lehenga Looks: मनीष मल्होत्रा के इन डिजाइनर लहंगों को आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट

अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन वाला लहंगा तलाश रही हैं, तो आपको भी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इन लहंगों की एक झलक देख लेनी चाहिए। 

manish malhotra latest lehenga looks pics

बीते दिनों गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सेलिब्रिटीज का मेला लगा था। 3 दिन तक चले फंक्‍शन में फैशन के इतने सारे रंग नजर आए। डिजाइनर साड़ी, लहंगे और अनारकली आदि सभी में हमने सेलिब्रिटीज को अपना जलवा बिखेरते हुए देखा। इस भव्य आयोजन में सबसे ज्यादा जिस डिजाइनर के आउटफिट्स में सेलिब्रिटीज नजर आए, वो मनीष मल्‍होत्रा थे। इस अवसर पर मनीष मल्होत्रा ने सिग्नेचर वर्क को काफी पसंद किया गया है। सीक्वेंस, कटआउट और पर्ल वर्क वाले लहंगे इस पार्ट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे।

आम महिलाओं में भी सेलिब्रिटीज के लहंगा लुक की काफी चर्चा है। जाहिर है, शादियों के इस अवसर पर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे आखिर कौन नहीं पहनना चाहेगा। बेशक डिजाइनर के ओरिजनल वर्क वाले लहंगे आपकी जेब पर भारी पड़े, मगर इसकी कॉपी कैट आपको बाजार में भी मिल जाएगी और किसी हुनरमंद लोकर डिजाइनर से आप इन्‍हें रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए कुछ लेटेस्‍ट लहंगों की झलक दिखाएंगे। इन विकल्‍पों को देखकर आप अपने लिए एक अच्छा-सा लहंगा तैयार करा सकती हैं।

isha ambani latest lehenga looks

ईशा अंबानी का लाल रंग का लहंगा

इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी ने मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ बहुत ही खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे को मॉडर्न टच दिया गया है और स्‍टाइलिश चोली के साथ ईशा ने इसे कैरी किया हुआ है। लहंगे के साथ दुपट्टा पहनने की जगह ईशा ने वुलन केप कैरी किया है। अगर आप भी इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद करती हैं, तो ईशा अंबानी का यह लहंगा लुक आप ट्राई कर सकती हैं।

बाजार में लहंगा विदआउट दुपट्टा में आपको अच्छे वेराइटी मिल जाएगी। अगर आप लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी नहीं कर रही हैं ,तो आप उसके साथ केप या फिर ब्‍लेजर आदि पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी भी अच्‍छी नहीं लगेगी। आप यदि नेकलेस नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो न करें मगर आप डिजाइनर और हैवी ईयररिंग्स इसके साथ पहन सकती हैं।

shloka mehta latest lehenga looks

श्‍लोका मेहता का कटआउट लहंगा

कटआउट वर्क अब तक हमने साड़ी के फॉल, वेस्टर्न ड्रेसेस, अनारकली कुर्तियों आदि में देखा था, मगर मनीष मल्‍होत्रा ने बहुत ही खूबसूरती से यह काम लहंगे पर भी किया है। इस तस्‍वीर में आप श्‍लोका मेहता को मनीष मल्‍होत्रा की ऐसी ही एक क्रिएशन में देख सकते हैं। डिजाइनर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस लहंगे से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर की हैं। इस लहंगे को बनाने में कारीगरों को 8000 घंटे का समय लगा है। इसमें केज कट आउट वर्क किया गया है और पूरा लहंगा होलोग्राफिक स्वारोवस्की और रोज गोल्ड के काम से चमक रहा है।

लहंगे की यह डिजाइन लेटेस्‍ट है। आपको बाजार में ऐसे लहंगे बेशक न मिलें, मगर आप इनको रीक्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के लहंगे में केन वर्क नहीं किया जाता है और यह डबल लेयर होता है। जहां ऊपर से कटवर्क का स्ट्रक्चर होता है, वहीं अंदर कम घेर वाला लॉन्‍ग स्‍कर्ट पहना जाता है। इस तरह का लहंगा आप भी किसी अच्‍छे डिजाइनर से तैयार करा सकती हैं।

लहंगे के साथ आप फुल स्‍लीव्‍ज प्लंजिंग नेकलाइन वाली चोली कैरी कर सकती हैं। अगर आप फुल स्‍लीव्‍स की पफ स्‍लीव्‍ज भी ब्लाउज में बनवाती हैं, तो भी आपको परफेक्ट लहंगा लुक मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Nita Ambani Fashion: घागरा से लेकर साड़ी तक में काफी स्टाइलिश नजर आईं नीता अंबानी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी लुक्स

radhika merchants pre wedding lehenga look

राधिका मर्चेंट का रीगल लहंगा लुक

इस तस्‍वीर में राधिका मर्चेंट ने जो लहंगा कैरी किया है, उसे तैयार करने में 70 कारिगर लगे थे। यह जानकारी मनीष मल्‍होत्रा ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर दी है। इस लहंगे को रीगल लुक देने के लिए मेटल की जालीदार ड्रेप से सजाया गया है। इस लहंगे में 20000 स्‍वारोवस्‍की क्रिस्‍टल लगे हुए हैं, जो लहंगे को बहुत अच्‍छा गोल्‍डन रिफ्लेक्‍शन दे रहे हैं।

इस लहंगे से बिल्‍कुल ऐसा लहंगा आपको बाजार में नहीं मिलेगा, क्‍योंकि यह डिजाइनर का मास्‍टर पीस है। इस लहंगे से आप आइडिया लेकर अपने लिए मिलता-जुलता लहंगा बनवा सकती हैं। इस लहंगे के साथ राधिका ने कॉर्सेट स्‍टाइल चोली पहनी है और दुपट्टे को श्रग की तरह कैरी किया है। आप भी इस तरह के लहंगे के साथ केप, श्रग या ब्‍लेजर आदि पहन सकती हैं और सबसे डिफरेंट नजर आ सकती हैं।

manish malhotra lehenga price List

आपको बता दें कि केवल अंबानी लेडीज ने ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बीते दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन किए हुए लहंगे में नजर आई हैं। इनमें से सारा अली खान ने मनीष मल्‍होत्रा का सिग्नेचर पर्ल वर्क से सजा लहंगा कैरी किया था और कियारा आडवाणी का सीक्वेंस और मिरर वर्क वाला लहंगा भी महिलाओं के बीच काफी पसंद किया गया था। इन लहंगों की खासियत इनका फिश कट और कम कलियों का होना है। आजकल आपको बाजार में घेरदार लहंगों की जगह अलग-अलग कट्स वाले लहंगे नजर आएंगे। इनके साथ आप मैचिंग के दुपट्टे कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो फेदर स्‍टोल भी कैरी कर सकती हैं।

manish malhotra lehenga price

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP