भारत में आपको पग-पग पर अलग-अलग संस्कृतियां देखने को मिल जाएंगी। इन संस्कृतियों के साथ-साथ आपको लोगों की भाषा, पहनावा और खान-पान भी अलग-अलग मिल जाएगा। शायद यही वजह है कि आपको साड़ी में एक नहीं ढेरों वैरायटी बाजार में मिल जाएगी। हालांकि, कुछ साडि़यां तो इतिहास में ही कहीं दफन हो चुकी हैं, तो कुछ को पुनर्जीवन दिया जा रहा है।
हम ऐसी ही रिवाइवलिस्ट हेमलता जैन से मिले, जो कर्नाटक की बेहद पारंपरिक पट्टाडा अंचू साड़ी के रिवाइवल पर काम कर रही हैं।
आपको बता दें हेमलता जैन एक एनजीओ चलाती है जिसका नाम ही पुनर्जीवन है और इस एनजीओ के माध्यम से पुरानी साड़ियों को रिवाइव किया जाता है। तो हमने हेमलथा से ही जाना कि आखिर पट्टाडा अंचू साड़ी का क्या इतिहास है।
इसे जरूर पढ़ें: जानें आखिर क्यों कांथा साड़ी का इतिहास है इतना खास?
View this post on Instagram
इस साड़ी का इतिहास 250 वर्ष पुराना है। इस साड़ी को कर्नाटक के लिंगायत समुदय की महिलाओं द्वारा पहना जाता था, जो भगवान शिव के भक्त होते थे। इस साड़ी की खासियत यह थी कि इसे पहले सौंदत्ती स्थित येल्लम्मा मंदिर में येल्लम्मा देवी को चढ़ाया जाता था और फिर इसे पिता अपनी बेटी को शादी में देता था। कई बार जब लिंगायत महिलाएं इस साड़ी को नहीं पहनती थीं तब वह देवदासियों को यह साड़ी दे देती थीं, जिन्हें येल्लम्मा की बेटियां माना जाता था। हेमलता बताती हैं, 'देवदासी श्री कृष्ण की दासियां होती थीं, जो श्रीकृष्ण से ही शादी भी करती थीं और मंदिर में ही रहा करती थीं। देवदासियों के साथ ही इस साड़ी को पहनने की प्रथा भी समाप्त हो गई।'
इसे जरूर पढ़ें: जानें क्यों खास है सदियों पुराना पटोला साड़ी का इतिहास
View this post on Instagram
पहले इस साड़ी में केवल लाल और ब्राउन कलर का ही इस्तेमाल किया जाता था और येलो बॉर्डर हुआ करता था। 45 इंच की इस साड़ी काले रंग का प्रयोग नहीं किया जाता था और इसे बनाने में 6 महीने लगते थे।
अब रिवाइवल के बाद इस साड़ी में लगभग सभी रंग देखने को मिल रहे हैं और इसे फैशनेबल टच देने की भी कोशिश की जा रही है। हेमलता बताती हैं, 'यह शुद्ध कॉटन फैब्रिक से बनी हुई साड़ी होती है और इसे 1050 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है।'
बेस्ट बात तो यह है कि इस साड़ी को आप किसी भी डिजाइनर कॉटन के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।