फेस्टिवल सीजन की तैयारियों के साथ ही लोग अब वेडिंग सीजन की तैयारियों में भी जुट गए हैं। खासतौर पर होने वाली ब्राइड्स के लिए शॉपिंग और प्लानिंग के लिए यह वक्त सबसे अच्छा है क्योंकि अभी वेडिंग सीजन आने में लगभग महीना भर बचा है।
जाहिर है, जब बात ब्राइड की आती है तो फैशन के पिटारे में ढेरों सामग्रियों होती हैं। हर साल फैशन इंडस्ट्री वेडिंग सीजन के लिए विशेष ट्रेंड्स होते हैं और ब्राइड्स के लिए विकल्पों की कमी कभी भी नहीं होती है। वर्ष 2023 में भी आपको अब तक कई ब्राइडल ट्रेंड्स देखने को मिले होंगे। कुछ नए नजर आए होंगे तो कुछ पुराने ही ट्रेंड्स में नयापन दिखा होगा।
हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक के दौरान भी ब्राइडल फैशन में कई नए रंग और ढंग देखने को मिले। कहीं पर रंगों के साथ प्रयोग किया गया तो कहीं पर एंब्रॉयडरी में नयापन नजर आया। आज हम आपको इस लेख में ब्राइडल फैशन में आए नए ट्रेंड्स और आने वाले नए विकल्पों से साझा कराएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Reuse Fashion: अपनी वेडिंग आउटफिट को पहले करवाचौथ पर पहनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
ब्राइडल आउटफिट्स के कलर
अगर दुल्हन के आउटफिट्स की बात की जाए तो अब केवल शादी के फंक्शन के लिए ही नहीं बल्कि अन्य समारोह के लिए भी दुल्हन को अलग-अलग आउटफिट्स चाहिए होते हैं। ऐसे में केवल नए स्टाइल और पैटर्न के अलावा अब ब्राइड्स आउटफिट्स के कलर पर भी बहुत ध्यान देती हैं।
ब्राइडल आउटफिट्स में पहले लाल, गुलाबी, नारंगी, पीले आदि रंग को ट्रेडिशनल माना जाता था। वहीं अब व्हाइट, आइवरी, बेज आदि रंग भी ब्राइड्स को काफी लुभा रहे हैं, लेकिन अब ग्रे, ग्रीन, स्काई ब्लू आदि रंग भी ब्राइडल आउटफिट्स में खूब जच रहे हैं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने 2023-2024 ब्राइडल कलेक्शन में ग्रे कलर का काफी ग्रेसफुली प्रयोग किया है। साथ ही गोल्डन कलर के एंब्रॉयडरी वाले लहंगे भी आने वाले वक्त में ट्रेंड में नजर आएंगे।
लाल रंग को भी ब्राइडल आउटफिट्स में काफी देखा जा रहा है और मॉर्डन एंब्रॉयडरी के साथ यह रंग काफी अच्छा तालमेल बैठा रहा है। अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाए तो हालही में आई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया द्वारा पहले गए ऑरेंज लहंगे को भी युवतियों के मध्य काफी पसंद किया गया है। इस तरह के लहंगे में आपको बाजार में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। आप इसे ऑर्डर पर तैयार भी करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Bridal Fashion: इन टिप्स की मदद से आप कर सकती हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के ब्राइडल लुक को रीक्रिएट, निकाह लुक दिखेगा खास
ब्राइडल आउटफिट्स को सजा रही हैं ये एम्ब्रॉयडरीज
ब्राइडल आउटफिट्स पर अब ट्रेडिशनल सलमा-सितारों वाली एंब्रॉयडरी नहीं की जाती है। अब इसमें भी मॉडर्न टच दिया जा रहा है। इसके लिए मिरर और स्वरोस्की वर्क को इंडियन डिजइनर्स कुछ ज्यादा ही तवज्जो दे रहे हैं और भला दे भी क्यों नहीं, ब्राइडल आउटफिट्स को रॉयल लुक देने में इन दोनों का बड़ा हाथ है।फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की जोड़ी भी इस पर काफी डीप वर्क कर रही है। उनके तैयार किए गए ब्राइडल आउटफिट्स में आपको मिरर एंब्रॉयडरी और स्वरोस्की वर्क बखूबी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही गोल्ड और सिल्वर थ्रेड वर्क भी इस वक्त काफी चलन में है। यह आउटफिट को हैवी लुक देता है मगर वास्तव में उनका वजन काफी कम होता है।
ब्राइडल आउटफिट्स स्टाइलिंग ट्रेंड्स
ब्राइडल आउटफिट्स में नए स्टाइल की भी भरमार है। अब लहंगे के साथ केवल 2 दुपट्टे ही कैरी नहीं किए जाते हैं बल्कि श्रग और केप का ट्रेंड भी खूब देख जा रहा है। साथ ही लॉन्ग जैकेट भी आप कैरी कर सकती हैं या फिर क्रॉप जैकेट, ब्लेजर आदि को पहन कर अपने ब्राइडल लुक को मॉडर्न बना सकती हैं।
इसके अलावा डीप नेकलाइन और फूल स्लीव्स भी इस वक्त काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा ऑफ शोल्डर और कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का ट्रेंड भी ब्राइडल आउटफिट्स में वापिस आ रहा है।
अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको भी एक बार लेख में बताए गए ट्रेंड्स पर गौर फरमाना चाहिए।
ब्राइडल लहंगे में वैरायटी
हर वर्ष की तरह आपको इस वर्ष भी ब्राइडल लहंगे में ढेरों वैरायटी देखने को मिलेंगी। हालही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने ‘Ochre Neel-Kamal Lehenga’ पेश किया है। जिसमें सोन चिड़िया, नीलकमल, हथफूल और जाली एम्ब्रॉयडरी आपको देखने को मिलेगी। यह ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी हैं, जो लहंगे पर अक्सर आप देखती हैं, मगर मसाबा ने इन्हें मॉडर्न टच दिया है। इस तरह के नए डिजाइन और वैरायटी में मोटिफ वाले लहंगे भी आपको आने वाले वेडिंग सीजन में खूब देखने को मिल सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के फैशन विषयों में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों