Reuse Fashion: अपनी वेडिंग आउटफिट को पहले करवाचौथ पर पहनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

पहला करवाचौथ खास बनाने के लिए आपको अपने लुक को भी खास बनाना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी ब्राइडल आउटफिट को रीसायकल कर सकती हैं। 

 
tips to reuse your wedding outfit

करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है और इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु की मनोकामना को पूरा करने के लिए व्रत रखती हैं व तैयार होकर पूजा-पाठ करती हैं। यह दिन शादीशुदा के लिए बेहद खास होता है इसलिए इस दिन वे अपने लुक को भी उतना ही खास बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं।

अपने लुक को खास बनाना हम सभी चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कई छोटी-बड़ी चीजों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वेडिंग आउटफिट को पहले करवाचौथ पर स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक नजर आये अप-टू-डेट।

लहंगा स्कर्ट को स्टाइल करने के आसान टिप्स

lehenga skirt styling tips

लहंगा स्कर्ट को वैसे तो स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आप अपने ब्राइडल लहंगा स्कर्ट को करवाचौथ के मौके पर रीयूज़ कर रही हैं तो इसे प्लेन क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप अलग से रेडीमेड या सिलवाये हुए ब्लाउज या शॉर्ट कुर्ती को पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप कुंदन ज्वेलरी को स्टाइल करें और बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें:परफेक्ट लुक पाने के लिए साटन ब्लाउज सिलवाते समय न करें ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब

ब्लाउज को कैसे करें स्टाइल?

blouse styling hacks

वहीं ब्राइडल आउटफिट के ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए आप प्लेन स्कर्ट या शरारा को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसके साथ कस्टमाइज करवाई गई जैकेट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की लॉन्ग जैकेट बनवाने के लिए आप पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के हैवी ब्लाउज को आप प्लेन या बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल काफर सकती हैं। बालों के लिए फ्रंट ब्रेड ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:Reuse Fashion: पुरानी कुर्ती को फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

लहंगे को कैसे दें स्टाइलिश लुक?

lehenga style saree

वहीं अगर आप करवाचौथ के दिन हैवी आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं तो अपनी शादी पर पहने हुए लहंगे को अलग तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप लहंगे को साड़ी की तरह स्टाइल कर सकती हैं। वहीं चाहे तो डबल दुपट्टे की सहायता लेकर लहंगा स्कर्ट में कलियां भी बना सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक को मॉडर्न टच और कम्प्लीट लुक देने के लिए कस्टमाइज्ड बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको अपनी वेडिंग आउटफिट को पहले करवाचौथ पर पहनने के लिए ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Sachisabya, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP