राजस्थान के जयपुर में आईफा अवार्ड (IIFA 2025) का सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन हुआ था और इस इवेंट में बॉलीवुड की कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने हिस्सा लिया। इस दौरान इस अवार्ड फंक्शन में एक्ट्रेसेस के फैशन का जादू देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम आपको आईफा अवार्ड में शामिल हुई उन्ही एक्ट्रेसेस के लुक दिखा रहे हैं।
व्हाइट गाउन में नजर आईं कृति सेनन
View this post on Instagram
आईफा अवार्ड के ग्रीन कार्पेट पर कृति सेनन व्हाइट गाउन और वेट हेयर लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन स्टाइल किया था। साथ ही, बालों को वेट हेयर लुक में स्टाइल किया था। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस इवेंट में व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट भी स्टाइल किया और इस आउटफिट उनका लुक एक दम इंडियन नजर आ रहा था।
मॉडर्न लुक में नजर आई करीना कपूर
आईफा अवार्ड 2025 में करीना कपूर मॉडर्न लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने प्री-ड्रेप्ड साटन-सिल्क साड़ी सटाइल की थी। इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत जरदोजी, एम्ब्रॉयडरी और गोल्डन वर्क साथ ही, सीक्विन वर्क भी किया हुआ है। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्लाउज वियर किया था। इस आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक रॉयल नजर आ रहा था साथ ही, वो खूबसूरत भी नजर आ रही थी इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वेलरी वियर की थी। साथ ही, सेंटर-पार्टेड sleek बन हेयर स्टाइल बनाया था।
View this post on Instagram
इस इवेंट के अगले दिन एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन वियर किया था और इस आउटफिट में भी एक्ट्रेस काफी सुंदर नजर आ रही थी। वहीं बेबो ने बालों को खुला करके साथ ही, मैचिंग नेकलेस और ब्रेसलेट स्टाइल किया था।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस करीना कपूर का एअरपोर्ट लुक भी काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने स्कर्ट और टॉप पहना था जो न्यूज़पेर स्टाइल में था।
ये एक्ट्रेसेस भी ब्यूटीफुल लुक में आई नजर
View this post on Instagram
आईफा अवॉर्ड्स में माधुरी दीक्षितपति श्रीराम नेने के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस ने रेड कलर का गाउन स्टाइल किया था और इस गाउन में एक्ट्रेस काफी सुंदर नजर आ रही थी। इसी के साथ एक्ट्रेस रेखा ने इस इवेंट में गोल्डन कलर की साड़ी स्टाइल की थी। वह कैटरीना कैफ ने फिश कट गाउन पहना हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों