दिखना चाहती हैं सर्दियों में स्टाइलिश तो इस तरह से पहनें स्लीवलेस ड्रेस

महिलाओं को आजकल वेस्टर्न ड्रेस पहनना काफी पसंद होता है और अब आप इसे हर मौसम में बेहद आसानी से पहन भी सकती हैं।

sleeveless dress styling in winters

हर महिला स्टाइलिश दिखना चाहती है और इसके लिए वे लेटेस्ट डिजाइन से लेकर मार्केट में मौजूद वैरायटी तक सभी चीजें एक्स्प्लोर करती हैं। बात अगर मौसम के हिसाब से करें तो सर्दियों का मौसम लगभग शुरू ही हो चुका है और इस मौसम में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल टास्क बन जाता है, लेकिन के आप जानती हैं कि आप केवल थोड़ी सी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके दिख सकती हैं स्टाइलिश?

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से गर्मियों की स्लीवलेस ड्रेस को सर्दियों के मौसम में कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं अप-टू-डेट।

टर्टल नेक के साथ

sleeveless with turtle neck

बता दें कि आप स्लीवलेस ड्रेस को हाई नेक टॉप के ऊपर पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी। ध्यान रहे कि आप हाई नेक या टर्टल नेक टॉप के कलर का चुनाव अपनी ड्रेस के हिसाब से ही करें। बता दें कि आप बॉडी फिटेड ड्रेस से लेकर फ्रिल वाली ड्रेस तक के साथ हाई नेक स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो केवल ब्लैक और व्हाइट कलर के हाई नेक टॉप खरीद सकती हैं। ये दोनों कलर सभी तरह की ऑउटफिट के साथ खिलकर नजर आते हैं। (टर्टल नेक के साथ हेयरस्टाइल)

इसे भी पढ़ें :Reuse Old Dupatta : मम्मी के रखें पुराने दुपट्टे से ऐसे बना सकती हैं श्रग

जैकेट के साथ

sleeveless with denims

आजकल ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनने का चलन काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी इस ट्रेंड को पसंद करती हैं और सर्दियों के मौसम में इसे फॉलो करना चाहती हैं तो आप स्लीवलेस ड्रेस के ऊपर जैकेट पहन सकती हैं। इसके लिए आप डेनिम से लेकर लेदर जैकेट तक को चुन सकती हैं। फ्रिल और प्रिंटेड ड्रेस के साथ इस तरह का डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आता है।

इसे भी पढ़ें :Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी साड़ी से बनाई जा सकती हैं ये क्लासी कुर्तियां, जानिए कैसे

श्रग के साथ

sleevless with shrug

इस तरह के फैशन का चलन तो आजकल सभी महिलाएं पसंद कर रही हैं। इसके लिए आप कलर कंट्रास्ट और डिजाइन का खास ख्याल रखें ताकि आपकी ड्रेस के हिसाब से आप सही श्रग का चुनाव आसानी से कर पाए। साथ ही अगर आप कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं तो आप कलर ब्लॉकिंग कांसेप्ट के जरिए भी एक परफेक्ट कलर चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये सर्दियों में स्लीवलेस ड्रेस को स्टाइल करने का तरीका पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Libas, Myntra and Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP