महिलाएं आए दिन तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं। इसके लिए वे लेटेस्ट डिजाइन की ही चीजें खरीदना पसंद करती हैं और उसे अलग-अलग तरीको से स्टाइल करती हैं। आजकल महिलाएं पुराने फैब्रिक को रियूज करना बेहद पसंद करती नजर आ रही हैं और उसे अपने हिसाब से जीन्स से लेकर सलवार-कमीज तक के साथ कैरी भी कर रही हैं।
वहीं अक्सर महिलाएं पुराने दुपट्टे फेंक देती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इसे भी थोड़ा कस्टमाइज करके एक खूबसूरत और स्टाइलिश श्रग बना सकती हैं। अगर नहीं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह के और कैसे पुराने रखें मम्मी के दुपट्टे से श्रग बना सकती हैं और दिख सकती हैं अप-टू-डेट।
आप ड्रेस के साथ पहनने के लिए कुछ इस तरह से डोरियों वाला मिड-लेंथ का श्रग बनवा सकती हैं।इसके लिए आप प्रिंटेड शिफॉन के दुपट्टे को चुनें।स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसके साथ हाथों में सिल्वर ज्वेलरी के कड़े को पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें : Reuse Old Saree : पुरानी साड़ी से ऐसे बनाए पैनल कुर्ती, दिखेंगी कमाल
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह से आप स्लीव्स को बेल स्टाइल दे सकती हैं।साथ ही बोहो लुक देने के लिए आप श्रग की नीचे कि ओर कुछ इसे थ्रेड डिजाइन वाली लैस को चुन सकती हैं।
इस तरह का श्रग देखने में बोहो लुक दे रहा है।आप चाहे तो डोरियां लगवा कर इस तरह के बेल स्टाइल लूप्स भी लगवा सकती हैं।साथ ही इस तरह का श्रग जीन्स के साथ स्टाइल करें।
अगर आप प्लेन दुपट्टे से श्रग बना रही हैं तो इसमें कुछ इस तरह से कटाई करके आप श्रग को एक यूनिक और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इस तरह का श्रग आप कुर्ती से लेकर जीन्स तक के साथ वियर कर सकती हैं।
ऐसा श्रग बनाने के लिए आप फुलकारी दुपट्टे या चंदेरी दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसके आलावा आप चाहे तो इसे थोड़ा सिमेट्रिकल कट करके किसी और तरह का डिजाइन भी दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें : Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी साड़ी से बनाई जा सकती हैं ये क्लासी कुर्तियां, जानिए कैसे
अगर आप थोड़ी क्रिएटिव हैं और थोड़ा डिटेल्ड वर्क पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।ऐसा डिजाइन देखने में काफी यूनिक और ट्रेंडी दिखाई देता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये मम्मी के रखें पुराने दुपट्टे से बने ये श्रग के स्टाइलिश डिजाइन और उनसे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।