ब्लाउज सिलवाने का नहीं है टाइम तो इन चीजों के साथ पहनें साड़ी

लुक को फैशनेबल टच देने के लिए पूरी साड़ी बांध लें। पल्लू न लें और फिर ब्लाउज के साथ कोट पहन लें। आप सर्दियों में भी साड़ी को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं। 

tip to wear saree without blouse

लगभग हर दूसरे फंक्शन या बल्कि रोजाना के लिए भी हम साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। वहीं आए दिन साड़ी में आपको लेटेस्ट डिजाइंस नजर आ ही जाएंगे, लेकिन परफेक्ट लुक पाने के लिए सभी चीजों का होना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

आजकल आपको रेडीमेड ब्लाउज में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन अगर आपको लास्ट मिनट कहीं जाना है और नई साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज सिलवाने का समय आपके पास नहीं है तो भी आप इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं बिना ब्लाउज को सिलवाये आप लास्ट मिनट पर साड़ी को कैसे करेंगी स्टाइल-

ट्यूब स्टाइल टॉप के साथ पहनें साड़ी

tube top with saree

बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरीके के शोल्डर लेस टॉप यानी मैचिंग ट्यूब डिजाइन के टॉप के साथ साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो गले में बड़े साइज का चोकर भी पहन सकती हैं ताकि नेकलाइन को पेर्फेर मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

हॉल्टर नेक टॉप के साथ साड़ी को कैसे करें स्टाइल?

haulter neck top with saree

स्ट्रैप डिजाइन के बैकलेस लुक वाले ब्लाउज को पहनने का सोच रही हैं तो फ़िलहाल के लिए आप इस तरीके का कोई भी टॉप साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। इस तरीके के टॉप को खरीदते समय ध्यान रहे कि अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो स्ट्रैप को थोड़ा ही रखें।

टर्टल या राउंड नेक टॉप के साथ पहनें साड़ी

turtle neck top with saree

सर्दी के मौसम में क्लासी लुक के साथ-साथ ठंड से बचाव करना चाहती हैं तो इस तरीके के टर्टल नेक के टॉप को साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं आप चाहे तो इसके अलावा गले से लगा कोई भी राउंड नेक टॉप भी पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के लुक के साथ आप गले में स्टेटमेंट नेकपीस स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:ब्लैक साड़ी के ये सेलेब्रिटी स्टाइल लुक्स आपको दिखाएंगे पतला और मॉडर्न, देखें तस्वीरें

पेप्लम टॉप के साथ पहनें साड़ी

peplum style top

वहीं अगर आप शॉर्ट डिजाइन या क्रॉप टॉप नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरीके से पेप्लम स्टाइल टॉप के साथ भी साड़ी को पहन सकती हैं। यह आपको काफी एलिगेंट लुक देने में भी सहायता करेगा। वहीं इसके लिए आप अपनी आउटफिट को ध्यान में रखकर ही कलर कॉम्बिनेशन को चुनें।

Recommended Video

अगर आपको साड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP