ब्लैक साड़ी के ये सेलेब्रिटी स्टाइल लुक्स आपको दिखाएंगे पतला और मॉडर्न, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़ों के डिजाइन और रंग को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करें।

 
celebrity style black saree design

How To Look Slim In Saree: साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड से बाहर कभी नहीं होता है। इसमें आपको कई डिजाइंस और नई-नई स्टाइलिंग आए दिन इंटरनेट के जरिये नजर आ ही जाती होगी। वहीं ग्लैमरस लुक पाने के लिए हम आजकल सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स को काफी बार री-क्रिएट करना पसंद करते हैं।

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में मॉडर्न दिखने के लिए आप भी ब्लैक कलर की साड़ी को ट्राई जरूर कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लैक कलर साड़ी के कुछ सेलेब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक्स जिसमें आप दिखेंगी पतली और स्टाइलिश और बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

फ्रिल साड़ी डिजाइन

मॉडर्न लुक पाने के लिए फ्रिल स्टाइल साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरीके की प्लेन ब्लैक साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर रेनू टंडन द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप गले से लगा चोकर सेट और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

देखने में यह साड़ी काफी मॉडर्न और ग्लैम लुक दे रही है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती सिप्पियों वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस स्टाइलिश ब्लैक साड़ी लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक को क्लासी बनाने के लिए आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पतली दिखने के लिए इस तरह से करें ब्लैक कलर की साड़ी को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

शिमर साड़ी डिजाइन

एक बार फिर चमकीली यानी शिमर साड़ी का चलन मार्केट में लौट आया है। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के साड़ी डिजाइंस आपको मार्केट में लगभग 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप शैम्पेन गोल्ड या सिल्वर कलर के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको स्लिम लुक पाने के लिए ब्लैक साड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP