herzindagi
frill saree designs hindi

प्लेन और सीक्वेन की जगह करें फ्रिल साड़ी को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए और इसके लिए सबसे पहले आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-02-14, 13:27 IST

साड़ी फैशन तो एवरग्रीन है और इसे कैरी करना हम और आप बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी के साथ बदल रहा है और नई से नई चीजें मार्केट में देखने को नजर आ रही है। मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल फ्रिल साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि फ्रिल साड़ी देखने में काफी स्टाइलिश और बोल्ड लुक देने में मदद करती है। अगर आप भी फ्रिल साड़ी को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं फ्रिल साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट।

फुल वर्क फ्रिल साड़ी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

 

इस साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है,लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती एम्ब्रायडरी वर्क वाली साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे की मदद से सजा सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप केवल स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

ऑफव्हाइट कलर बॉर्डर फ्रिल साड़ी 

sonam kapoor saree look

बता दें कि इसे डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल या ग्रीन कलर की अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

लहंगा स्टाइल फ्रिल साड़ी 

lehenga style saree

पर्पल कलर की इस साड़ी को डिजाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है। अगर आप कुछ युनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के साड़ी के निचली तरफ फ्रिल डिजाइन को कस्टमाइज करवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी को स्किप कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल या मेसी लुक में ब्रेड स्टाइल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 

 

इसी के साथ दिखाए गए ये फ्रिल साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

Image Credit : Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।