शर्ट को इन चीजों के साथ करें स्टाइल, दिखेंगी गॉर्जियस

अगर आप शर्ट के साथ जींस पहनकर बोर हो गई हैं, तो आपको कुछ नए स्टाइलिंग टिप्स आजमानी चाहिए। इससे आपका लुक एकदम बदल जाएगा।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-07, 12:39 IST
how to style shirt in different ways in hindi

शर्ट एक कूल और कंफर्टेबल लुक है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं शर्ट को केवल जींस के साथ ही पहनती हैं। जिनसे उनका लुक काफी बोरिंग लगता है। लेकिन आप शर्ट के साथ केवल जींस ही नहीं कई अन्य चीजें पहन सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको शर्ट को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करना सिखाएंगे। आप डे आउटटिंग से लेकर लंच डेट तक के लिए एक ही नहीं बल्कि कई तरीकों से शर्ट पहन सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं स्टाइलिंग टिप्स, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

मॉम जींस के साथ करें पेयर

ways to style shirt

अगर आप सिंपल के साथ-साथ कैजुअल लुक पाना चाहती हैं तो अपनी फेवरेट शर्ट को मॉम जींस के साथ पहनें। लुक में डिफरेंट टच ऐड करने के लिए आप शर्ट के ऊपर कॉर्सेट पहन सकती हैं। इससे आपके लुक एकदम बदल जाएगा। सिंपल शर्ट अट्रैक्टिव दिखने लगेगी।

टिप्स: स्टेटमेंट ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें। इस आउटफिट के साथ हील्स पहनें।

लूज पैंट में दिखेंगी गॉर्जियस

ways to style shirt in hindi

आप व्हाइट शर्ट के अलावा भी किसी भी कलर की शर्ट पहन सकती हैं। लेकिन शर्ट के साथ लूज पैंट पहनें। इसमें आपका लुक क्लासी नजर आएगा। साथ ही आप काफी कंफर्टेबल भी फील करेंगी। इसके लिए आप चाहें तो खुशी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होनें बेज कलर के डिफरेंट शेड में पैंट और शर्ट पहनी है। डे आउटिंग के लिए ये लुक एकदम बेस्ट रहेगा।

टिप्स: इस आउटफिट के साथ खुले बाल रखें। डार्क ब्राउन शेड लिपस्टिकल और चेन पहनें। हाथ में हैंड बैग जरूर लें।

मिनी स्कर्ट में लगेंगी स्टनिंग

View this post on Instagram

A post shared by Allure Magazine (@allure)

अगर आप फैशन डीवा बनना चाहती हैं तो इसके लिए आप दीपिका पादुकोण से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। दीपिका ने स्काई ब्लू शर्ट के साथ ग्रीन कलर की मिनी स्कर्ट पहनी है। आप भी नाइट पार्टी में रॉक करने के लिए कुछ ऐसा ही लुक अपना सकती हैं।

टिप्स:हाई हील्स पहनें। साथ ही ब्रेड और पर्ल ईयरिंग्स पहनें।

इसे भी पढ़ें:डेनिम शर्ट में दिखेंगी स्टनिंग, बस इस तरह से करें खुद को स्टाइल

शॉर्ट्स पहनें

shirt styling tips

शर्ट के साथ शॉर्ट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का शॉर्ट्स पहनना चाहती हैं। लेकिन अगर आप क्यूट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको नीटिंग स्टाइल शॉर्ट्स पहनना चाहिए। व्हाइट और ब्लैक का कॉम्बिनेशन अच्छा है। शर्ट को नॉट कर लें और स्लीव्स को फोल्ड कर लें। बीच लुक के लिए यह आउटफिट एकदम बेस्ट है। (बेसिक टॉप के साथ पहनें येAccessories)

टिप्स: साइड बैग लें और स्नीकर्स पहनें। लाइट मेकअप करें।

इसे भी पढ़ें:शर्ट के साथ एसेसरीज को स्टाइल करने के लिए यहां से लें कुछ बेहतरीन आईडियाज

लॉन्ग स्कर्ट से मिलेगा डिफरेंट लुक

शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन हमेशा से ट्रेंड में रहा है। इसलिए जब भी आपको कुछ समझ न आए तो शर्ट के साथ अपनी पसंदीदा स्कर्ट पहन सकती हैं। आप कलरफुल स्कर्ट के साथ सिंपल व्हाइट शर्ट वियर कर सकती हैं। यह लुक लंच डेट के लिए परफेक्ट आउटफिट हैं। वहीं अगर आप एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह व्हाइट शर्ट के साथ लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट पहनें। (जींस के साथ बेस्ट एथनिक टॉप्स)

टिप्स: ब्लैक हील, ब्लैक बैग और छोटे से ईयरिंग्स से अपने लुक में चार चांद लगाएं।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP