प्लेन कुर्ती के साथ पहनें इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी, दिखेंगी आकर्षक

किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना चाहिए और फिर उसी हिसाब से आपको मौसम का ख्याल रखते हुए स्टाइलिंग करनी चाहिए।

how to style jewellery with plain kurti in hindi

लगभग हर मौसम में हम कुर्ती पहनना पसंद करते हैं। वहीं इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न भी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब फैंसी चीजों के बीच आज भी प्लेन कुर्ती को काफी पसंद किया जाता है और कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन के साथ-साथ इसकी स्टाइलिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है।

स्टाइलिंग की बात करें तो प्लेन कुर्ती के साथ अधिकतर हम स्टेटमेंट ज्वेलरी को स्टाइल करना पसंद करते हैं और अपने हिसाब से इसे स्टाइल भी करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ज्वेलरी के कुछ ऐसे स्टेटमेंट पीस जिसे आप प्लेन कुर्ती के साथ पहन सकती हैं और अपने लुक को अप-टू-डेट बना सकती हैं।

हाथों के लिए

hand ring

वहीं अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो हाथों की उंगलियों में इस तरह की बड़े साइज की स्टेटमेंट अंगूठी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती अंगूठी आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इसमें पीकॉक डिजाइन या गोल बड़े शेप में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :प्लेन कुर्ती को इस तरह दे फैंसी लुक

हैवी नेकपीस

heavy necklace

अगर आप स्टेटमेंट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके से केवल गले में एक हैवी नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको ब्रास ज्वेलरी से लेकर मल्टी-कलर वाले बोहो लुक में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह के हैवी नेकपीस के साथ आप इयररिंग्स को अवॉयड कर सकती हैं।

मॉडर्न लुक के लिए

snake necklace

वहीं अगर आप मॉडर्न और मिनिमल स्टाइलिंग करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का स्टाइलिश नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। बता दें कि इसमें आपको तितली, हार्ट या पेंडेट में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। सिलवर ज्वेलरी में आपको इस तरह का मिलता-जुलता नेकपीस लगभग 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

कानों के लिए

सिंपल कुर्ती के साथ अक्सर हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स भी काफी खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं इसमें आपको ब्रास से लेकर नार्मल आर्टिफिशियल में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि आप इसमें मल्टी-कलर के डिजाइन को चुनें ताकि वे लगभग आपकी सभी कुर्तियों के साथ खूबसूरत नजर आए।

अगर आपको सिंपल कुर्ती के साथ स्टाइल करने के लिए सिल्वर ज्वेलरी की कुछ कूल टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP