मौसम चाहे कैसा भी हो और मौका चाहे कोई भी हो। हम अक्सर गर्मियों के मौसम में कुर्ती पहनना पसंद करते हैं। वहीं आपको इसके कई स्टाइलिश पैटर्न मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आजकल प्लेन फैब्रिक से बनी सिंपल कुर्ती को कस्टमाइज करवाने का चलन काफी बढ़ गया है।
लगभग हर दूसरा व्यक्ति इसी तरह से खुद कस्टमाइज किए कपड़ों को ही पहनना पसंद करने लगा है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपनी सिंपल कुर्ती को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें, जिसकी मदद से आप अपनी पहनी हुई प्लेन कुर्ती को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन कुर्तियों को स्टाइल करने की कुछ खास टिप्स।
वूलेन टैसल
आजकल पोम-पोम की तरह दिखने वाले वूलेन टैसल काफी चलन में है। इसका इस्तेमाल अक्सर डोरी पर किया जाता है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल नेकलाइन और स्लीव्स में ज्यादातर किया जाने लगा है। इस तरह के वूलेन टैसल आपको मार्केट में करीब 5 से 10 रुपये में एक पीस मिल जाएगा।
पैच वर्क
वहीं अगर आप समय बचाना चाहती हैं तो इस तरह के बने-बनाये पैच वर्क मार्केट से खरीद सकती हैं। बता दें कि इस तरह के पैच वर्क नेक डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
लेस वर्क
किसी भी प्लेन कुर्ती को आकर्षक लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। बता दें कि लेस में आपको गोटा-पट्टी के अलावा भी कई तरह की लेस आसानी से मिल जाएँगी। इस तरह की लेस आपको मार्केट में करीब 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक में आसानी से मिल जाएँगी।इसे भी पढ़ें :गर्मियों के मौसम में करना है रॉक तो पूजा हेगड़े के ये समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन
पोटली बटन
इन बटन को पोटली बटन कहा जाता है। बता दें कि इस तरह के बटन आप कुर्ती सिलवाते समय उसके बचे हुए कपड़े की मदद से ही बना सकती हैं। यह स्टाइलिंग आईडिया काफी बजट फ्रेंडली है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये वेस्ट मटेरियल की सहायता से बनाया जा रहा है।
अगर आपको प्लेन कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए आइडियाज और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : flipkart, amazon, cilory, happy thought
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों