क्या आपको शॉपिंग करने का शौक हैं?
क्या आपको नए-नए कपड़े पहनने का शौक है?
क्या आप हर दिन फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं?
कमोबेश आपका ही नहीं बल्कि हम सभी का जवाब 'हां' होगा। हमेशा अप-टू-डेट नजर आना आखिर किसी पसंद नहीं होगा। आजकल तो शॉपिंग करने के लिए बाजार जाने की भी जरूरी नहीं है क्योंकि फोन पर ही इतनी शॉपिंग ऐप्स हैं कि घर बैठे-बैठे ही आप अपने लिए फैशनेबल सामान खरीद सकती हैं।
मगर इस फास्ट फैशन के प्रति हमारी दीवानगी पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचा रही है, उसका अंदाजा हम नहीं लगा सकते हैं। हर दिन नया लुक पाने के लिए हम बेशक नए कपड़ों को वार्डरोब में शामिल कर लेते होंगे, मगर पुराने कपड़ों का हम क्या करते?
किसी को दान करना, किचन और की सफाई में इस्तेमाल करना या फिर उन्हें कचरे में फेंक देना। अगर इको वॉच की रिचर्स पर विश्वास किया जाए तो फैशन इंडस्ट्री ऑयल इंडस्ट्री के बाद दूसरे नंबर पर प्रकृति को नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे में आजकल कल के डिजाइनर्स सस्टेनेबिलिटी को प्रोत्साहित करने में लगे हैं और इसके तहत जन्म हुआ है एक नए तरह के फैशन का, जिसे पैचवर्क ट्रेंड कहा जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें-चौड़े कंधों पर खूब जचेंगी ये स्लीव्ज डिजाइंस
पैचवर्क फैशन का इतिहास
हमें हिप्पी फैशन का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिसने 60 के दशक में फैशन इंडस्ट्री में धूम मचाने के साथ ही एक अच्छा काम यह भी किया कि हमने अपने पुराने कपड़ों को रिसाइकिल करना शुरू कर दिया।
आज भी हिप्पी फैशन इंडियन फैशन इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है, मगर पहले जहां हिप्पी लुक के लिए कलर और प्रिंट पर काम हुआ करता था वहीं अब फैब्रिक को हिप्पी लुक देने के लिए पैचवर्क तकनीक को अपनाया जाने लगा है।
इसे जरूर पढ़ें-प्रिंट ऑन प्रिंट कैरी करने के लिए यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिख रहा है पैचवर्क का जलवा
पैचवर्क फैशन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुली बाहों से अपनाया है। दिया मिर्जा, आलिया भट्ट विद्या बालन कुछ ऐसे नाम हैं, जो सस्टेनेबल फैशन को हमेशा सपोर्ट करते हुए नजर आए। आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी की रस्म में ही फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ जो लहंगा पहना था उसे पुराने कपड़ों की कतरन के पैचवर्क से तैयार किया गया था।
आपको आज बाजार में हिप्पी फैशन और सस्टेनेबल फैशन के नाम पर बहुत सारे ऐसे ब्रांड्स मिल जाएंगे, जहां आपको फैंसी पैच वर्क किए गए आउटफिट्स मिल जाएंगे।
पैचवर्क ट्रेंड: अपने लिए रीक्रिएट करें आउटफिट
आप लहंगे से लेकर ओवरकोट तक सभी कुछ पैचवर्क से तैयार कर सकती हैं। जाहिर है, आपको इसके लिए एक अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर या हुनरमंद टेलर की जरूरत पड़ेगी। जो आपके पुराने कपड़ों से पैच निकाल कर एक नया फैब्रिक तैयार कर सके और फिर आप उससे लहंगा, दुपट्टा, सलवार सूट, जैकेट आदि कुछ भी अपने लिए सिलवा सकती हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह आपके पुराने कपड़ों को रीयूज भी किया जा सकेगा और आपके पास एक नया आउटफिट भी तैयार हो जाएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों