सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए हाई नेक स्वेटर को ऐसे करें स्टाइल

अगर आप सर्दियों में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो हाई नेक स्वेटर कैरी करते समय यहां से टिप्स ले सकती हैं। 

 

high neck sweater style

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचना हो या फिर अपने लुक में स्टाइल जोड़ना हो, हाईनेक या टर्टल नेक स्वेटर हमेशा से चलन में रहे हैं। बॉलीवुड दीवाज से लेकर आम लड़कियों तक हर कोई हाई नेक में स्टाइलिश दिखता है। वैसे तो दिसंबर और जनवरी जैसे ठंडे महीनों के दौरान गर्म रखने के लिए यह एक लोकप्रिय और फैशनेबल विकल्प है लेकिन अगर इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो ये आपके डार्क विंटर लुक को और ज्यादा फैशनेबल बना सकता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस को अक्सर हाईनेक स्वेटर के साथ खुद को स्टाइल करते हुए देखा जा सकता है। हाई नेक स्वेटर कभी ओवरकोट के साथ, तो कभी लॉन्ग बूट्स के साथ दिखने में अच्छे तो लगते ही हैं और ये सर्दियों के फैशन का सबसे अच्छा विकल्प भी हैं। अगर आप भी सर्दियों में फैशनेबल लुक चाहती हैं तो यहां तरीकों से इसे स्टाइल कर सकती हैं और परफेक्ट विंटर लुक पा सकती हैं।

ओवरकोट के साथ करें स्टाइल

style with overcoat

यदि आप सर्दियों में हाई नेक स्वेटर पहन रही हैं तो इसे स्टाइल करने के लिए ओवरकोट के साथ पहन सकती हैं। ओवरकोट के साथ हाई नेक पहनना सबसे स्टाइलिश लुक देता है। सफेद रंग हमेशा से ही सबके पसंदीदा रंग होता है इसलिए आप सफ़ेद हाईनेक के साथ किसी भी डार्क ओवरकोट को ट्राई कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए प्रियंका चोपड़ा ने एक सफेद हाईनेक स्वेटर चुना है जिसे उन्होंने डार्क ग्रे ओवरकोट के साथ पेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्लीक बेज हील्स के साथ सनग्लासेस से अपनी पर्सनालिटी को को परफेक्ट लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें:स्वेटर को स्कर्ट के साथ इन डिफरेंट तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा एथनिक लुक

व्हाइट पैंट सूट के साथ करें स्टाइल

pant suit with high neck

अपने हाईनेक स्वेटर को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप व्हॉइट कलर को अपना स्टाइल बना सकते हैं। व्हाइट लुक किसी भी मौसम में आपको स्टाइलिश दिखा सकता है। व्हाइट हाई नेक स्वेटर को स्टाइलिश लुक देने के लिए व्हाइट पैंट सूट के साथ पेयर करें। तारा सुतारिया ने स्टाइलिश दिखने के लिए व्हाइट पैंट सूट के साथ हाईनेक कैरी किया है। उसने व्हाइट पैंट सूट के नीचे एक टर्टलनेक स्वेटर और मैचिंग फॉर्मल पैंट पहन रखा है। ब्लैक स्टिलेटोस और सनग्लासेस और अपने बालों को स्लीक तरीके से स्टाइल करके एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया है।

निटेड हाई नेक विथ ब्लैक टाइट्स

knitterd highneck sweater

सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए आप ऊन से बना हुआ हाईनेक पहन सकती हैं। इस तरह के हाई नेक स्वेटर को आप किसी भी तरह के जींस या टाइट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। टाइट्स के साथ इसे कैरी करना आपके जिम लुक को भी परफेक्ट बनाएगा। प्रियंका चोपड़ा ने टाइट्स के साथ लाइट क्रीम कलर का हाईनेक पहना है जो उनकी मां ने बुना है। इसके साथ हाई पोनी और सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपने लुक को विंटर परफेक्ट बनाया है।

इसे जरूर पढ़ें:विंटर में स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए इस तरह कैरी करें मैक्सी ड्रेस

पिंक के साथ पाएं परफेक्ट लुक

high neck with pink

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हाई नेक पसंद है तो आप दीपिका पादुकोण का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं। पिंक हाई नेक के साथ पिंक लोअर आपको विंटर में स्टाइलिश के साथ विंटर परफेक्ट भी बनाएगा। खासतौर पर लंबी गर्दन वाली लड़कियों के लिए ये परफेक्ट लुक देगा। यह हाईनेक दीपिका ने हाईहील्स के साथ कैरी किया है और सिंपल पोनी से अपने लुक को परफेक्ट बनाया है।

ओवरसाइज कोट के साथ करें स्टाइल

style with oversize coatr

यदि आप ओवरसाइज कोट के साथ हाईनेक कैरी कर रही हैं तो सोनम कपूर के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। ओवरसाइज़ कोट के साथ किसी भी डार्क कलर का हाईनेक कैरी करें और सर्दियों में गले में स्कार्फ़ को स्टाइल करके अपने विंटर लुक को परफेक्ट बनाएं। इस लुक में आप बूट्स से अपने आपको स्टाइल दे सकती हैं।

तो देर किस बात की इस बार सर्दियों में अगर आप हाईनेक कैरी कर रही हैं तो अपने लुक को यहां बताए तरीकों से फैशनेबल बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP