फैशन के साथ समय समय पर एक्सपेरिमेंट होना कोई नई बात नहीं है। कपड़े हमेशा वही होते हैं बस उनमें कुछ नई चीजें एड कर के अलग और ट्रेंडी लुक दिया जाता है। इसी तरह से आजकल फ्रिल लुक चलन में है। टॉप हो या साड़ी—ड्रेसेज, हर तरफ फ्रिल छाए हुए हैं। फ्रिल कैरी करने के बाद ये आपको फंकी लुक तो देते ही हैं साथ ये पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं। फ्रिल ड्रेस का क्रेज सिर्फ कॉलेज और ऑफिस गोइंग लड़कियों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स में भी देखा जा रहा है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी इस लुक को खूब फ्लॉंट कर रही हैं। अगर आप भी किसी पार्टी की जान बनना चाहती हैं या चाहती हैं कि आप कुछ ऐसा पहनें जिससे हर कोई आपकी तारीफ करें तो फ्रिल ड्रेस ट्राई करें। आज हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको फ्रिल के साथ हर तरह की ड्रेस दिखाएंगे। इससे आपको भी इस लुक को अडाप्ट करने में आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें:बॉडी टाइप के अनुसार हो ड्रेस का सलेक्शन खास
फ्रिल जैकेट
अगर आप वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न में फ्रिल ट्राई करना चाहती हैं तो जैकेट ट्राई करें। फ्रिल जैकेट पहनने के बाद काफी कूल और स्टाइलिश लुक देती है। इस तरह की जैकेट को आप जींस—टॉप के अलावा कुर्ती के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। जैकेट में फ्रिल का इस्तेमाल अक्सर आस्तीन या इसके किनारों पर किया जाता है।
फ्रिल वाले टॉप
फ्रिल वाले टॉप भी आजकल खूब चलन में हैं। अगर आपको किसी पार्टी या फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने जाना है तो आप फ्रिल टॉप पहनकर खूब तारीफें बटोर सकती हैं। स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्रिल को टॉप के बॉटम और किनारों में लगाया जाता है। क्रॉप टॉप में फ्रिल काफी अच्छे लगते हैं। फ्रिल साड़ी जी हां, फ्रिल साड़ी में भी अपनी जगह बना चुका है और लड़कियां इसे खूब पसंद भी कर रही हैं। आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस भी फ्रिल साड़ी के साथ खुद को फ्लॉंट कर चुकी हैं। साड़ी में अक्सर फ्रिल का यूज़ पल्लू में या साड़ी के किनारे पर किया जाता है। फ्रिल साड़ी पूरी तरह से पार्टीवियर होती हैं।
फ्रिल लॉंग ड्रेस
मल्टी फ्रिल से लेकर सिंपल फ्रिल, लॉंग ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। डिजाइनर्स अक्सर ड्रेस में फ्रिल को बॉटम के यूज करते हैं। ऐसी ड्रेस को पहनने के बाद इससे पर्सनेलिटी में चार चांद लग जाते हैं। फ्रिल लॉंग ड्रेस को फ्रेंड्स की बर्थडे पाटी से लेकर फैमिली रिशेप्सन तक, आप कहीं भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: लैदर जैकेट, कैट आई शेड्स और हूप्स! जानें बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइल करीब से
पार्टीवियर फ्रिल
फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में फ्रिल शिमरी ड्रेस को पहनकर आप क्लासी और एलिगेंट लुक दे सकती हैं। शिमरी फ्रिल्स के साथ आप न्यूड और डार्क दोनों तरह का मेकअप कर सकती हैं। कॉलेज गोइंग से लेकर बॉलीवुड तक, इस तरह की ड्रेस की हर जगह डिमांड है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों