herzindagi
designer  crop  tops  price

इस तरह पहनेंगी क्रॉप टॉप तो नहीं दिखेगा पेट

पेट दिखने के डर से अगर आप भी क्रॉप टॉप नहीं पहन पाती हैं तो इन टिप्‍स को अपना कर आप क्रॉप टॉप को स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं और बेली फैट को भी छिपा सकी हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-07, 17:48 IST

फैशन इंडस्ट्री में हर दिन कोई नया ट्रेंड आता है। मगर कई बार प्‍लस साइज वाली महिलाएं केवल इस वजह से लेटेस्‍ट ट्रेंड को नहीं अपना पाती हैं क्‍योंकि उन्‍हें डर होता है कि कहीं उनका पेट न नजर आने लगे। ऐसे में आजकल जोर-शोर से चल रहे क्रॉप टॉप के ट्रेंड को अपनाने में भी प्‍लस साइज महिलाएं थोड़ा हिचकिचाती हैं।

हालांकि, कुछ फैशन टिप्स का यदि आप ध्यान रखें तो क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं और टमी को भी छिपा सकी हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप क्रॉप टॉप को स्टाइलिश अंदाज में पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जींस के साथ वियर करें कुर्ती स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइन

crop  top  style  tips  for  plus  size  women

सही क्रॉप टॉप का करें चुनाव

बाजार में आपको बहुत से डिजाइन और पैटर्न के क्रॉप टॉप मिल जाएंगे, मगर यह आपको तय करना है कि आपकी बॉडी टाइप पर किस तरह का क्रॉप टॉप अच्छा लगेगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आप प्लस साइज हैं तो किस तरह के क्रॉप टॉप आप पर अच्छे लगेंगे।

  • टमी को हाइड करने के लिए आप फ्रिल वाले क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के टॉप को आप साड़ी, हाई वेस्ट पैंट्स और ए-लाइन स्‍कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।
  • टर्टल नेक क्रॉप टॉप आजकल फैशन में हैं और अगर आप इस तरह के टॉप कैरी करना चाहती हैं, तो आप उन्हें साड़ी, ब्लैक स्किनी पैंट्स और हाई वेस्‍ट ए-लाइन स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।
  • अगर आप स्‍पोर्ट लुक वाले क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं, तो आप उन्हें पैंट्स, प्लाजो के अलावा फ्लेयर या फिर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रेगुलर टॉप्स को ब्लाउज की तरह करें स्टाइल, पाएं मॉडर्न लुक

Style  Crop  Top  With  Fat  Tummy

सही बॉटम वेयर चुनें

केवल क्रॉप टॉप का ही सही चुनाव जरूरी नहीं है बल्कि आप क्रॉप टॉप के साथ बॉटम वेयर कौन सा पहन रही हैं, इस पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि जब आप क्रॉप टॉप के साथ बॉटम का चुनाव करें तो किन बातों का ध्यान रखें।

  • अगर आपका टमी निकला हुआ है या फिर बैली फैट है तो आपको हमेशा हाई वेस्ट पैंट्स ही पहननी चाहिए। आजकल बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन में हाई वेस्ट पैंट्स मिल जाएंगी। अगर आप डार्क कलर की पैंट्स चुनती हैं तो इससे भी फैट काफी हद तक छिप जाएगा।
  • हाई वेस्ट पैंट्स के अलावा चौड़ी बेल्ट वाला प्लाजो, बेलबाटम या फिर ट्राउजर भी आप कैरी कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि इन या आउट करके टॉप को पहनने पर पेट नजर न आए।
  • अगर आपका टमी बहुत अधिक नहीं निकला हुआ है और आप थोड़ा बहुत टमी फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो कोशिश करें नेवल के नीचे तक आपके क्रॉप टॉप की लेंथ हो।
  • आप बॉडी शेपर पैंट्स के साथ भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इससे टमी या बेली के इर्द-गिर्द जो भी फैट होगा उसे छिपाना आसान होगा।

stylise  crop  top  images

इन आउटफिट्स के साथ कैरी करें क्रॉप टॉप

  1. वैसे तो क्रॉप टॉप एक वेस्टर्न आउटफिट्स में से एक है, मगर आप यदि चाहें तो साड़ी के साथ ब्‍लाउज की जगह स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
  2. आजकल लहंगे के साथ भी चोली की जगह क्रॉप टॉप पहनने का ट्रेंड चल पड़ा है। ऐसे में टमी को छिपाने के लिए आपको दुपट्टे की सेटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  3. आप क्रॉप टॉप को शॉर्ट फ्रॉक के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ही अच्‍छा कैजुअल लुक मिलता है।

इस तरह करें क्रॉप टॉप को स्‍टाइल

  • अगर आप लो वेस्‍ट पैंट्स या ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं तो आप नीचे एक टाइट इनर पहन लें। कोशिश करें कि इनर ब्लैक कलर का हो। वैसे तो आप क्रॉप टॉप से मैच करते हुए रंग का इनर भी पहन सकती हैं, मगर ब्‍लैक इनर आपके टमी में जमा एक्‍सट्रा फैट को कम करता है। इस तरह से आप कैसा भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
  • अगर आप का टमी बहुत अधिक नहीं निकला है और आप ऐसा क्रॉप टॉप पहन रही हैं, जिससे आपका पेट फ्लॉन्ट हो रहा है, तो आपको उसके साथ एक लॉन्ग श्रग या फिर नॉट वाला श्रग पहन लेना चाहिए।
  • आप स्टाइलिश ब्लेजर के अंदर भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ आप हाई वेस्ट पैंट्स या फिर ए-लाइन स्‍कर्ट्स पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको ये फैशन टिप्स पसंद आई होंगी। इन टिप्‍स को अपनाएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: myntra, insyze, lastinch

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।