बदलते फैशन ट्रेंड में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को नजर आ ही जाता है। इन सबके बीच हम प्रकृति को पहुंच रहे नुकसान के बारे में सोचना ही भूल जाते हैं और जमकर कपड़ों को खरीद लेते हैं। आखिर में फैशन ट्रेंड बदल जाता है और वो कपड़ा केवल अलमारी में बंद रह जाता है, जबकि हमें अलमारी में बंद पड़े उन कपड़ों को रीसायकल करना चाहिए ताकि हमारे कारण प्रकृति को किसी भी तरह का नुक्सान्न न पहुंचने पाए और चीजों की बर्बादी न हो।
वहीं आजकल आपके सस्टेनेबल फैशन के बारे में तो सुना ही होगा यानी अब समय आ गया है कि हम प्रकृति के बारे में भी थोड़ा सोचें और इसके लिए कुछ कड़े कदम उठायें। लगभग सभी के घर में शिफॉन का कपड़ा तो होगा ही, अब चाहे वो अलमारी में बंद पड़ी पुरानी साड़ी हो या सूट के साथ मिलने वाले प्लेन दुपट्टे। आप इन सभी चीजों को आसानी से रीसाइकिल कर सकती हैं और न जाने कितनी ही चीजें बनाकर इन्हें रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं शिफॉन के कपड़े से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। साथ ही जानेंगे इन्हें हम दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि प्रकृति को और ज्यादा नुकसान न पहुंचने पाए।
शिफॉन एक फ्रेंच शब्द है और इसका मतलब होता है कपड़ा और रैग। शिफॉन के फैब्रिक को बनाने के लिए सिल्क का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यूरोप में इसे काफी पसंद किया जाता है और इसी कारण वहां इस कपड़े के दाम भी आपको ज्यादा मिलेंगे।
हालांकि इसे सबसे पहले फ्रांस में बनाया गया था। वहीं ऐसा ही कहा गया है कि ये चीन में बनाया गया था, लेकिन इन बातों का दावा आज कोई नहीं कर सकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि इसे कई तरह की चीजों से बनाया जा चुका है जैसे कि नायलॉन, सिल्क, पॉलिएस्टर इत्यादि।
इसे भी पढ़ें : सस्टेनेबल फैशन टिप्स के साथ अपने वॉर्डरोब को करें अपडेट
शिफॉन के कपड़े का टेक्सचर बेहद खुदरा होता है और ये बहुत जल्द ही फिसल जाता है। वहीं देखने में ये एक सी थ्रू फैब्रिक है यानी इस फैब्रिक के आर-पार आप आसानी से देख सकते हैं। इसके आपको कई प्रकार देखने को मिलेंगे जो बहुत ज्यादा भी खुदरे हो सकते हैं और थोड़े मुलायम टेक्सचर में भी हो सकते हैं। देखने में जितना ट्रांसपेरेंट लगता है, उतना ये ग्लॉसी नहीं होता है लेकिन इसका टेक्सचर थोड़ा बहुत चमकदार जरूर होता है।
पहले के समय में शिफॉन फैब्रिक को हाथों से बनाया जाता था, जिसके कारण इसके दाम भी कई ज्यादा होते थे। वहीं अगर आज के समय की बात करें तो शिफॉन फैब्रिक को मशीनों के जरिये बनाया जाता है,जिसकी वजह से आपको इसके क्वालिटी के हिसाब से न जाने कितनी ही वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
पुरानी साड़ी : प्लेन या वर्क में एक समय पहले शिफॉन साड़ी को काफी पसंद किया जाता था। हालांकि ये चलन से कभी बाहर हुआ ही नहीं है, लेकिन बॉलीवुड के गानों में एक्ट्रेसेस को देखकर हम सभी भी काफी प्रभावित हुए थे। इसी कारण शिफॉन साड़ी को काफी पसंद भी किया जाने लगा था। इसमें आपको प्रिंटेड से लेकर सीक्वेन डिजाइन व थ्रेड वर्क में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
दुपट्टे : वहीं आज भी सूट के साथ में आपको शिफॉन का कपड़े से बना दुपट्टा ही ज्यादातर देखने को मिलेगा। आप चाहे तो दुपट्टो की मदद से कई साड़ी अन्य चीजें बना सकती हैं और आसानी से रीयूज़ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : साटन का पुराना कपड़ा आएगा आपके बहुत काम, जानें कैसे
शिफॉन के कपड़े से आप घर में इस्तेमाल होनी वाली कई चीजों से लेकर पहनने के लिए कुछ नया भी आसानी से बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं क्या हैं वो चीजें जो आप पुराने शिफॉन के कपड़े से बना सकती हैं।
घर पर पड़े पुराने शिफॉन के कपड़े से आप टॉप, प्लाजो,केप, कुर्ती, ब्लाउज, स्कार्फ, जैसी कई चीजें बना सकती हैं। वहीं अगर आप दुपट्टे का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसा डिजाइन चुन लें जिसे आप 2 से 3 शिफॉन दुपट्टे की मदद से जोड़कर बना सकती हैं।
फैशन हैक्स
शिफॉन के कपड़े से आप ब्लाउज या कुर्ती की केवल स्लीव्स को भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा आजकल फ्रिल डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। आप चाहे तो इसकी मदद से छोटी-छोटी फ्रिल बनाकर सूट के साथ पहनने वाली पैन्ट्स के पोंचें के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो नेक डिजाइन के लिए बारीक डिजाइन की फ्रिल भी बना सकती हैं। इसके अलावा आप सूट या कुर्ती के लिए पतली पाइपलाइन वाली लैस बना सकती हैं और शिफॉन के बचे फैब्रिक को आसानी से रीसाइकिल कर सकती हैं।
एक्सेसरीज के लिए
आप चाहे तो अपने बालों के लिए पुराने शिफॉन के कपड़े से तरह-तरह के हेयर एक्सेसरीज बना सकती हैं। हेयर एक्सेसरीज में आप बो डिजाइन, तितली डिजाइन, फूल डिजाइन जैसे कई पैटर्न को चुन सकती हैं। वहीं इसके लिए आप दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अन्य चीजें
शिफॉन के कपड़े से आप घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें बना सकती हैं। अन्य चीजों की बात करें तो आप टेबल के लिए शीट, सिरहाने के कवर, जैसे कई चीजें बना सकती हैं।
अगर आपको शिफॉन के कपड़े को रीसायकल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Amazon, the loom,ordinaree, mallsmarket, instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।