पुरानी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के कई क्रिएटिव तरीके होते हैं, जिससे आप विंटर में भी इसे फैशनेबल तरीके से पहन सकती हैं। किसी भी तरह की साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए हम कई तरह की चीजों को साथ में स्टाइल करते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको बॉडी टाइप को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में लगातार वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इस मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ में ठंड से बचाव करने के लिए साड़ी को कई तरीको से पहना जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे हम विंटर वेडिंग के लिए कर सकती हैं साड़ी को स्टाइल। साथ ही, जानेंगे इन साड़ी लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
साड़ी में स्टाइलिश दिखने के साथ में ठंड से बचना चाहती हैं तो आप जैकेट या केप को साथ में पहन सकती हैं। इसके लिए आपको मार्केट में काफी तरह के डिजाइन वाले कलरफुल, चेक और अन्य कई पैटर्न और पैच वर्क डिजाइन के जैकेट देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा जयपुरी स्टाइल डिजाइन को चुना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Gotta Work Lehenga: फैशन ट्रेंड को करें फॉलो और स्टाइल करें गोटा वर्क लहंगा, शादी मे लुक लगेगा अच्छा
सर्दी से बचने के लिए आप सिंपल पतले फैब्रिक के ब्लाउज की जगह पर स्टाइलिश लुक देने वाले हाई नेक, टर्टल नेक या ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप ब्लाउज को पहन सकती हैं। यह आपको मॉडर्न और बॉस लेडी लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही, कोशिश करें कि आप इनके साथ में स्लीक हेयर लुक रखें ताकि आपका लुक पूरी तरह से क्लासी नजर आए।
साड़ी की स्टाइलिंग करने के लिए आपको सबसे पहले ज्वेलरी के डिजाइन को चुनना जरूरी होता है। वहीं ठंड से बचने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय स्टोल को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप डबल स्टाइल पल्लू यानी एक कंधे पर साड़ी और दूसरी पर दुपट्टे को पहन सकती हैं। इसके लिए आप दुपट्टे को ओपन स्टाइल में ड्रेप करें ताकि आपको ठंड से बचाव मिलें और आप स्टाइलिश भी नजर आए।
अगर आपको साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।