जूते काटना एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। खासकर जब हम नए या गलत फिटिंग वाले जूते-सैंडल पहन लेते हैं। जूते-सैंडल का काटना सिर्फ दर्द नहीं देता, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी खड़ा कर देता है और आपका कॉन्फिडेंस भी कम कर देता है।
जूते-सैंडल के काटने के पीछे की वजह स्किन और शूज के बीज का लगातार फ्रिक्शन होता है। जब जूते टाइट होते हैं या उनका मटीरियल खुरदुरा होता है, तो फ्रिक्शन बढ़ जाता है, जिसका असर स्किन पर देखने को मिलता है। जूतों के काटने की समस्या को ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं और दर्द सहते रहते हैं। लेकिन, अगर आप दर्द नहीं सहना चाहतीं और कॉन्फिडेंस के साथ चलना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं किन हैक्स को अपनाने से जूते-सैंडल नहीं काटते हैं।
किन हैक्स से पैरों को जूतों के काटने से बचाया जा सकता है?
वैक्स
अगर नए जूते और सैंडल आपके पैरों को काट रहे हैं तो आप वैक्स की मदद भी ले सकती हैं। ज्यादातर हार्ड मटीरियल की वजह से स्किन पर फ्रिक्शन होता है, जिससे पैरों की स्किन कट जाती है। ऐसे में नए जूतों-सैंडल में अंदर की तरफ अच्छी तरह से वैक्स यानी मोम लगा दें। बॉडी की हीट की वजह से मोम पिघलती है और स्किन पर एक सेफ्टी लेयर बन जाती है। जिससे जूतों के काटने की समस्या कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया Nail Remover? डेली यूज होने वाली इन 2 चीजों से करें नेंल पेंट रिमूव
रोल ऑन डियोडरेंट
नए जूते-सैंडल आपके पैर काट रहे हैं, तो आप रोल ऑन डियोडरेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, यह थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन, रोल ऑन डियोडरेंट में चिकनाहट होती है जो स्किन और जूतों के बीच एक चिकनी परत बना देती है, जिससे फ्रिक्शन कम होता है और पैर सेफ रह सकते हैं।
नारियल तेल की मालिश
जूते पहनने से पहले पैरों पर अच्छी तरह से नारियल तेल लगा लेना चाहिए। खासकर उन जगहों पर जहां जूते ज्यादा काटते हैं। दरअसल, नारियल तेल स्किन को मुलायम बनाता है और फ्रिक्शन को कम करने में मदद करता है। आप चाहें तो नारियल तेल की जगह सरसों का तेल या जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बर्फ का इस्तेमाल
अगर आपके जूते टाइट हैं और फिटिंग की वजह से काट रहे हैं तो एक प्लास्टिक बैग में पानी भरें और फिर जूतों को फ्रिजर में रख दें। ऐसा करने से पानी जम जाएगा और इससे जूते ढीले हो सकते हैं। जूते ढीले होंगे तो फ्रिक्शन भी कम होगा और पैरों पर दबाव भी कम होगा।
हेयर ड्रायर
अगर टाइट या फिटिंग खराब होने की वजह से जूते-सैंडल काट रहे हैं तो हेयर ड्रायर की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए हेयर ड्रायर वॉर्म पर सेट करके जूतों पर अच्छी तरह से चलाएं। आप चाहें तो पैर में जूता-सैंडल पहनकर भी हेयर ड्रायर चला सकती हैं। ऐसा करने से जूता अगर टाइट होगा तो वह लूज हो सकता है। दरअसल, हेयर ड्रायर से हीट पैदा होती है जो शूज को फैलाने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: परफ्यूम लेते वक्त सिर्फ खुशबू ही नहीं, बोतल पर लिखे EDT, EDP और EDC का मतलब भी समझिए... हर मौके के लिए चुनना होगा आसान
आलू का छिलका
जूते-सैंडल काटने की समस्या से परेशान हैं तो एक कच्चा आलू लें और उसका छिलका निकाल लें। अब छिलके को रातभर जूते के अंदर लगा दें। खासकर उस जगह, जहां से वह टाइट है। दरअसल, आलू में स्टार्च मौजूद होता है, जो जूते को फैलने में मदद कर सकता है। साथ ही स्किन को भी मुलायम करने में मदद कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों