herzindagi
Lehenga designs

Lehenga In Cheap Price: 1000 रुपये का लहंगा भी दिखेगा महंगा और डिजाइनर, बस फॉलो करें ये हैक्स

लहंगे को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए आपको ज्वेलरी से लेकर मेकअप तक के लिए कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 07:33 IST

शादी हो या कोई घर का फंक्शन, लहंगा पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में महंगे से लेकर सस्ते से सस्ते डिजाइन के लहंगे देखने को मिल जाएंगे। बदलते फैशन के दौर में आपको रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाएगा। ऐसे में हम एक ही आउटफिट में ज्यादा पैसे खर्चना नहीं चाहते हैं।
आप चाहें तो सस्ते से सस्ते लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे कई तरीके से स्टाइल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे 1000 रुपये के लहंगे को स्टाइलिश अंदाज देकर एक्सपेंसिव और मॉडर्न लुक दिया जा सकता है। साथ ही, बताएंगे इन लहंगे से जुड़ी कुछ अमजिंग स्टाइलिंग टिप्स-

किस तरह स्टाइल करें ब्लाउज?

stylish lehenga

अगर आपके लहंगे के साथ में आया ब्लाउज सिंपल है तो इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अलग से रेडीमेड ब्लाउज को खरीदकर पहन सकती हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। कोशिश करें कि आप रेडीमेड में पैडेड वाले ब्लाउज खरीदें। इसके अलावा चाहें तो साथ मिले ब्लाउज के फैब्रिक से ही इसे सिलवाकर अलग से लेस या पैच खरीदकर ब्लाउज में लगवा सकती हैं और सिंपल से लुक में जान डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Padded Blouse Designs: बॉडी शेप को परफेक्ट लुक देंगे ये स्टाइलिश पैडेड ब्लाउज, साड़ी से लेकर लहंगा लुक में दिखेंगी खूबसूरत

किस तरह करें दुपट्टे को ड्रेप?

stylish lehenga designs

आजकल दुपट्टे को कई तरह से ड्रेप किया जाने लगा है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप दुपट्टे को लहंगा साड़ी की तरह ड्रेप कर सकती हैं। इसके अलावा आप दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर भी केवल एक कंधे में दुपट्टे का उल्टा पल्लू स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप डबल दुपट्टे को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए दोनों दुपट्टे अलग-अलग पैटर्न और फैब्रिक के खरीदें। वहीं इन दोनों दुपट्टों के कलर कॉम्बिनेशन को लहंगे से मैच करना बिल्कुल भी न भूलें।

लहंगा स्कर्ट को कैसे दें स्टाइलिश लुक?

designer lehenga

सस्ते लहंगों में आपको लहंगा स्कर्ट ज्यादा हैवी डिजाइन की देखने को नहीं मिलेंगी। इसके लिए आप चाहें तो लहंगे स्कर्ट में कैन-कैन खरीदकर अलग से लगवा सकते हैं। यह आपके लहंगा स्कर्ट की कलियों को काफी आकर्षक लुक देने का काम करेगा। इस तरह की कैन-कैन आपको ऑनलाइन व ऑफ़लाइन स्टोर्स में देखने को मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: शादी में चाहती हैं रिच लुक तो एक्ट्रेसेस के लहंगा लुक से लें बेस्ट आउटफिट का आइडिया

अगर आपको लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: koskii, aachho, mohifashion, 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।